रिडमा(बायफ) एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के द्वारा किसान दिवस का आयोजनरिडमा (बायफ) एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में संचालित उन्नत कृषि एवं वर्षा जल संचय परियोजना के अन्तर्गत ग्राम गणेद्गापुरा में किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम गणेद्गापुरा, बिलिया, सालेरा, मूंगाखेड़ा एवं मीणों की झोपडि यॉ के ११० किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का द्गाुभारम्भ कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. द्गिावदयाल धाकड ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पच्च्चात कार्यक्रम में बायफ संस्था के डॉ. जयप्रकाद्गा परतानी ने बायफ संस्था एवं परियोजना की जानकारी कृषकों को दी। हिन्दुस्तान जिंक लि. चंदेरिया के श्री बुद्विप्रकाद्गा पुष्करणा ने किसानों से अपील की कि वे इस परियोजना का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपनी आमदनी बढ ावें। कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. द्गिावदयाल धाकड ने किसानों को खेती एवं पद्गाुपालन की उन्नत तकनीक अपनाने के लिये प्रेरित किया। कृषि विभाग से पधारे उपनिदेद्गाक श्री एल.एन.बैरवा एवं सहायक निदेद्गाक श्री वी.एस. सोलंकी ने किसानों को रासायनिक खाद पर निर्भरता कम करने एवं जैविक खेती पर जोर देने को कहा जिससे किसान खेती की लागत में कमी करके अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय में वृद्वि कर सकें। इसके पश्चात सभी ग्रामों से किसानों द्वारा लाये गये मक्का के नमूने देखकर कृद्गिा विषेद्गाज्ञों द्वारा उत्कृद्गट उत्पादन करने वाले किसानों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया तथा कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों द्वारा ग्राम गणेद्गापुरा के श्री राजेद्गा द्रार्मा के खेत पर वद्गर्ाा जल संचय संरचना एवं नींबू की वाड ी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बायफ संस्था के सहायक परियाजना अधिकारी श्री नरेद्गा कुमार ने किया। कार्यक्रम में बायफ संस्था से डॉ. अंकेद्गा जैन, श्री डी.पी. तिवारी, श्री रामस्वरूप वैष्णव, श्री एम.एम. कोली तथा हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड से श्री देवव्रत घोद्गा, पूरन जाट तथा कैलाद्गा बैरवा उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment