आखरी और निर्णायक टेस्ट में इंग्लेंड की पहली पारी को तहस नहस करते हुवे पाकिस्थानके बालरो ने एक वक़्त इंग्लेंड के 102 रन पर 7 विकेट कर दिए उस में से 6 विकेट युवा (18-19 साल ) के गेंद बाजमोह. आमिर ने लिए इसका जवाब लगभग उतनी ही उमर के ट्रोट एवं ब्रोड दोनोंने न केवल शतक जड़ कर दिया बल्कि इंग्लेंड को सुरक्षित स्कोर तक पंहुचा दियाविश्व के सर्वश्रेस्ट गेंद बाज आक्रमण के समक्ष इतनी जीवटता भरी परियों काइतिहास ज्यादा नहीं है |
मोह। आमिर की शानदार स्विंग गेंद बाजी और ट्रोट एवं ब्रोड के जबरदस्त जवाब ने जहा भारत के लगातार बढ़ातेदब दबे को युवा प्रतिभा के दम पर चुनोती दी है वही आगामी ऐशेज सीरिज के लिए इंग्लेंड की तेयारी और होसलेकी बानगी भी पेश करती है |
नविन पटेल
Blogger Comment
Facebook Comment