चित्तौड़गढ़ - कायस्थ विकास परिषद के प्रदेष महासचिव और कायस्थ युवा सेना के अध्यक्ष शाष्वत सक्सेना के मार्गदर्शन में रविवार को चित्तौड़गढ़ में कायस्थ युवा सेना के सदस्यों द्वारा पोलिथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान शुरू किया है। शाष्वत सक्सेना ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा हेतू और पर्यावरण चेतना जागृत करने के लिए कायस्थ सेना ने अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के तहत कायस्थ युवा सेना के महासचिव निलेश सक्सेना, सचिव अमन सक्सेना, गौरीशकर , रवि गोड़ , श्यामसुन्दर आदि द्वारा शहर की दुकानों , सब्जी विके्रताओ और फल के ठेलों आदि पर कपड़ों की थैली वितरित की गई और उनसे आग्रह किया गया कि वे भविष्य में कपड़ों की थेली का ही उपयोग करे । कायस्थ युवा सेना के सदस्यों ने दुकानदारों को पर्यावरण की रक्षा का महत्व भी समझाया । कायस्थ युवा सेना के अध्यक्ष शाष्वत सक्सेना ने बताया कि भविष्य में कायस्थ युवा सेना के द्वारा सामाजिक सरोकार से संबधित कार्य किये जातें रहेगें और इसी कड़ी में पोलिथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान शुरू किया है। कायस्थ युवा सेना ने पोलिथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ का अभियान शुरू किया
चित्तौड़गढ़ - कायस्थ विकास परिषद के प्रदेष महासचिव और कायस्थ युवा सेना के अध्यक्ष शाष्वत सक्सेना के मार्गदर्शन में रविवार को चित्तौड़गढ़ में कायस्थ युवा सेना के सदस्यों द्वारा पोलिथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान शुरू किया है। शाष्वत सक्सेना ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा हेतू और पर्यावरण चेतना जागृत करने के लिए कायस्थ सेना ने अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के तहत कायस्थ युवा सेना के महासचिव निलेश सक्सेना, सचिव अमन सक्सेना, गौरीशकर , रवि गोड़ , श्यामसुन्दर आदि द्वारा शहर की दुकानों , सब्जी विके्रताओ और फल के ठेलों आदि पर कपड़ों की थैली वितरित की गई और उनसे आग्रह किया गया कि वे भविष्य में कपड़ों की थेली का ही उपयोग करे । कायस्थ युवा सेना के सदस्यों ने दुकानदारों को पर्यावरण की रक्षा का महत्व भी समझाया । कायस्थ युवा सेना के अध्यक्ष शाष्वत सक्सेना ने बताया कि भविष्य में कायस्थ युवा सेना के द्वारा सामाजिक सरोकार से संबधित कार्य किये जातें रहेगें और इसी कड़ी में पोलिथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान शुरू किया है।





Blogger Comment
Facebook Comment