चित्तौड़गढ़ 16 जून। शहर के सेंगवा हाऊसिंग बोर्ड स्थित आई टेक आई. टी. आई. केन्द्र में 108 का डेमो किया गया , जिसके अन्तर्गत 108 सेवा के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही 108 इमरजेन्सी सेवा के तहत किये जाने वाले कार्यों एवं प्रयुक्त मशीनों के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ ही छात्रों द्वारा पूछे गये 108 सेवा से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये।
108 सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ ही वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी उपयोगिता के बारे में राजस्थान मार्केटिंग हेड रिषी शर्मा व 108 के कर्मचारियों ने विस्तार से समझाया। इस अवसर पर राजस्थान मार्केटिंग हेड़ श्री रिषी शर्मा , क्लस्टर मैनेजर श्री योगेश शर्मा , आई टेक समूह के निदेशक श्री पी. एस. चन्द्रावत , आईटेक औद्योगिक प्रषिक्षण केन्द्र के प्राचार्य पी. के. गौड़ , लखनराज सिंह चन्द्रावत , आई़. टी. आई. केन्द्र के अन्य स्टाफ मेम्बर्स , गौरव थत्तै , 108 सेवा के कर्मचारियों सहित केन्द्र के समस्त छात्र उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में आईटेक औद्योगिक प्रषिक्षण केन्द्र के प्राचार्य पी. के. गौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
108 सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ ही वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी उपयोगिता के बारे में राजस्थान मार्केटिंग हेड रिषी शर्मा व 108 के कर्मचारियों ने विस्तार से समझाया। इस अवसर पर राजस्थान मार्केटिंग हेड़ श्री रिषी शर्मा , क्लस्टर मैनेजर श्री योगेश शर्मा , आई टेक समूह के निदेशक श्री पी. एस. चन्द्रावत , आईटेक औद्योगिक प्रषिक्षण केन्द्र के प्राचार्य पी. के. गौड़ , लखनराज सिंह चन्द्रावत , आई़. टी. आई. केन्द्र के अन्य स्टाफ मेम्बर्स , गौरव थत्तै , 108 सेवा के कर्मचारियों सहित केन्द्र के समस्त छात्र उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में आईटेक औद्योगिक प्रषिक्षण केन्द्र के प्राचार्य पी. के. गौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment