चित्तौड़गढ़ 16 मार्च 2015/ चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में विगत दिनों में हुई बरसात, तेज अंधड व ओलावृष्टि के कारण फसलों में हुए खराबे व नुकसान से किसानों को राहत के लिए मुआवजा मिले इस हेतु निवेदन किया।
चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने माननीया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर अवगत कराया कि विगत दिनों संसदीय क्षेत्र, चित्तौड़गढ़़ में हुई बारिश और तेज अंधड व ओलावृष्टि (विशेषकर बेगूं में 65 मि.मि., मावली में 36 मि.मि.) के कारण इसबगोल और जीरा की फसल में शत प्रतिशत एवं अफीम, धनिया, सरसों, गेहूं, चना, जौ, मैथी सहित अन्य फसलों को अत्यधिक खराबा हुआ है। क्षेत्र के किसानों की आजीविका का एकमात्र स़्त्रोत कृषि है। इस बरसात से हुए खराबे कारण किसानों को आर्थिक रूप से कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
सांसद जोशी ने किसानों के हित में निर्णय लेते हुए समस्त फसलों में हुए खराबे का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने के साथ ही किसानों के ऋण एवं बिजली के बिल भी माफ करवाने का माननीया मुख्यमंत्री महोदया से आग्रह किया।
चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने माननीया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर अवगत कराया कि विगत दिनों संसदीय क्षेत्र, चित्तौड़गढ़़ में हुई बारिश और तेज अंधड व ओलावृष्टि (विशेषकर बेगूं में 65 मि.मि., मावली में 36 मि.मि.) के कारण इसबगोल और जीरा की फसल में शत प्रतिशत एवं अफीम, धनिया, सरसों, गेहूं, चना, जौ, मैथी सहित अन्य फसलों को अत्यधिक खराबा हुआ है। क्षेत्र के किसानों की आजीविका का एकमात्र स़्त्रोत कृषि है। इस बरसात से हुए खराबे कारण किसानों को आर्थिक रूप से कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
सांसद जोशी ने किसानों के हित में निर्णय लेते हुए समस्त फसलों में हुए खराबे का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने के साथ ही किसानों के ऋण एवं बिजली के बिल भी माफ करवाने का माननीया मुख्यमंत्री महोदया से आग्रह किया।
Blogger Comment
Facebook Comment