जिला पुलिस लाईन स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड गुरूवार से पुलिस विभाग रेंजस्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता का आकर्षक और रोमांच का केन्द्र होगा । जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह के मुख्य आतिथि में आयोजित होने वाले इस समारोह की तैयारिया जिला पुलिस कप्तान प्रसन्न कुमार खमेसरा के मार्ग दर्षन में पुरी करली गई है। प्रतियोगिता के लिए रेंज के सभी जिलों उदयपुर, बासवाडा, राजसमन्द, डूंगरपुर, प्रतापगढ के अलावा पी.टी.एस. खेरवाड़ा के महिला व पुरूष खिलाडी की टीमे यहां पहूॅच चुकी है। आयोजन की मुख्य विषेषता होगें सभी जिलो के पुलिस बैण्ड जो खिलाडियों के साथ यहां पहूंचेे है। इस मौके पर खिलाडियों द्वारा मार्चपोस्ट किया जाकर शपथ ग्रहण की जावेगी। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया जावेगा। उक्त जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजन दुष्यन्त ने बताया कि 16 जुन से 18 जुन तक होने वाले रेंजस्तरीय पुलिस खेदकुद प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरूवार प्रातः 8 बजे होगा। उन्होने बताया कि हाॅकी, फुटबाॅल, वालीबाॅल, बास्केटबाॅल, कबड्डी व हैण्डबाॅल की प्रतियोगिता पुलिस लाईन में तथा ट्रेक फिल्ड, एथेलेटिक्स, कुष्ती, भारत्तोलन व जिमनास्टिक प्रतियोगिता इन्दिरागांधी स्टेडियम एवं सैनिक स्कुल में आयोजित होगी। उन्होने बताया कि समारोह की तैयारियों को अन्तिम रूप देने के क्रम में बुधवार को मार्चपास्ट की रिहर्सल की गई।
अन्तर जिला रेन्ज स्तरीय पुलिस खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारम्भ
जिला पुलिस लाईन स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड गुरूवार से पुलिस विभाग रेंजस्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता का आकर्षक और रोमांच का केन्द्र होगा । जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह के मुख्य आतिथि में आयोजित होने वाले इस समारोह की तैयारिया जिला पुलिस कप्तान प्रसन्न कुमार खमेसरा के मार्ग दर्षन में पुरी करली गई है। प्रतियोगिता के लिए रेंज के सभी जिलों उदयपुर, बासवाडा, राजसमन्द, डूंगरपुर, प्रतापगढ के अलावा पी.टी.एस. खेरवाड़ा के महिला व पुरूष खिलाडी की टीमे यहां पहूॅच चुकी है। आयोजन की मुख्य विषेषता होगें सभी जिलो के पुलिस बैण्ड जो खिलाडियों के साथ यहां पहूंचेे है। इस मौके पर खिलाडियों द्वारा मार्चपोस्ट किया जाकर शपथ ग्रहण की जावेगी। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया जावेगा। उक्त जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजन दुष्यन्त ने बताया कि 16 जुन से 18 जुन तक होने वाले रेंजस्तरीय पुलिस खेदकुद प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरूवार प्रातः 8 बजे होगा। उन्होने बताया कि हाॅकी, फुटबाॅल, वालीबाॅल, बास्केटबाॅल, कबड्डी व हैण्डबाॅल की प्रतियोगिता पुलिस लाईन में तथा ट्रेक फिल्ड, एथेलेटिक्स, कुष्ती, भारत्तोलन व जिमनास्टिक प्रतियोगिता इन्दिरागांधी स्टेडियम एवं सैनिक स्कुल में आयोजित होगी। उन्होने बताया कि समारोह की तैयारियों को अन्तिम रूप देने के क्रम में बुधवार को मार्चपास्ट की रिहर्सल की गई।
Blogger Comment
Facebook Comment