40 वीं अन्तर जिला (रेज स्तरीय) पुलिस खेलकुद प्रतियोगिता वर्ष 2016 का उदघाटन श्री इन्द्रजीत सिंह, जिला कलेक्टर चित्तौडग-सजय द्वारा पुलिस लाईन परेड गा्रउण्ड मे किया गया। उद्घाटन से पुर्वमुख्य अतिथि जिला कलेक्टर,चित्तौडग-सजय के आगमन पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रसन्न कुमार खमेसरा द्वारा प्रतियोगिता का बैच प्रदान कर मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया। मुख्य अतिथि को खिलाडियों द्वारा परेड की सलामी दी गई एंव साथ ही खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित समस्त खिलाडियों द्वारा खेल भावना से खेलने की शपथ ली गई। उदघाटन के दौरान भव्य आतिषबाजी की गई। उद्घाटन के दौरान पुलिस अधीक्षक, चित्तौडग-सजय एंव मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर, चित्तौडग-सजय द्वारा संबोधन में समस्त खिलाडियों को खेल भावना से खेलने हेतु संबोधित किया एंव खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उच्चस्तर पर राजस्थान पुलिस का गौरव ब-सजय़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। उदघाटन मैच से पुर्व मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री राजन दुष्यन्त, अति. पुलिस अधीक्षक रावतभाटा श्री गोपाल सिंह कानावत, वृताधिकारी चित्तौडग-सजय श्री गजेन्द्र ंिसंह जोधा, वृताधिकारी गंगरार श्री दलपत सिंह भाटी एंव थानाधिकारी गण उपस्थित रहे। फुटबाल का उद्घाटन मैच पी टी एस खेरवाडा एंव मे जबान चित्तौडग-सजय के साथ खेला गया, जिसमें मे जबान टीम चित्तौडग-सजय3-0 से विजयी रही। उदघाटन मैच के दौरान स्टेडिमय में काफी संख्या में दर्षकों की उपस्थिति रही।
Blogger Comment
Facebook Comment