
आईटेक आई टी आई चित्तौड़गढ़ के प्राचार्य श्री
पी.के.गौड़ ने बताया की आज संस्थान में सांई सिसटेक. लिमिटेड कंपनी के द्वारा कैंपस इंटरव्यू का
आयोजन किया गया इस मोके पर कंपनी के प्रतिनिधि श्री अजित सिंह ने कंपनी और कंपनी के
काम के बारे में छात्रों को अवगत कराया प्रथम राउंड में छात्रों की लिखित परीक्षा ली
गई उसके बात छात्रों का साक्षात्कार हुवाइस कैंपस इंटरव्यू में सस्था के 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और 32 छात्रों का चयन किया गया इस मोके पर संस्थान
के स्टाफ श्रीराजेंद्र सिंह झाला,
लखन राज सिंह चंद्रावत, नाथूलालसेन, अखिलेश पारासर, हेमंत मोरवार, लीलाबाई और संस्थान में पढ़ रहे छात्रों ने
पूरा सहयोग प्रदान किया
संस्थान के संचालक श्री पी एस चंद्रावत ने कंपनी के इस सहयोग
के लिए आभार व्यक्त किया






Blogger Comment
Facebook Comment