चितौड़गढ़, 23 नवम्बर - मारिशस के महामहिम राष्ट्रपति श्री अनिरूद्व जगन्नाथ एक दिवसीय यात्राा पर 25 नवम्बर गुरूवार को चितौड़गढ़ आयेगें। अतिरिक्त कलेक्टर भ.ूअ. खींवाराम ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति श्री जगन्नाथ गुरूवार को प्रात: 11 बजे चितौड़गढ़ दुर्ग पहुंचेगें एवं प्रात: 11:15 बजे से दोपहर 12-30 बजे तक चितौड़गढ़ दुर्ग का भzमण कर कुंभा महल, मीरा मन्दिर, विजयस्तम्भ, पदि~मनि महल एवं कीर्तिस्तम्भ का अवलोकन करेगें तथा महामहिम राष्ट्रपति अपरान्ह 3 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
Blogger Comment
Facebook Comment