
आईटेक आईटीआई सेगवा हाउसिंग बोर्ड सेंथी चित्तौड़गढ़ में विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में विश्वकर्मा जी की पूजा का आयोजन किया गया इस मोके पर संस्थान के संचालक श्री पी एस चंद्रावत ने दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती जी एवं श्री विश्वकर्मा जी को पुष्प एवं माल्यार्पण कर सभी टूल्स एवं मशीनरी की पूजा कर संस्थान के सभी स्टाफ और छात्रों द्वारा श्री गणेश जी एवं श्री विश्वकर्मा जी की आरती की गई संस्थान के प्राचार्य श्री पी. के. गौड़ ने तकनिकी शिक्षण संस्थान में विश्वकर्मा जी की पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर नए छात्रों का तिलक एवं लच्छा बांध कर स्वागत किया गया. इस मोके पर संस्थान के स्टाफ श्री राजेंद्र सिंह झाला, लखनराज सिंह चंद्रावत, अखिलेश पारासर, हेमंत मोरवार, लीला बाई और संस्थान में पढ़ रहे छात्रों भाग लिया |






Blogger Comment
Facebook Comment