अरनियापंथ- हमेशा जीत सत्य की होती है, ईमान की होती है। जीवन बहुत बड़ा है वैसे ही दिन काटने के बजाय हम अपने दायित्वों को भली प्रकार से समझते हुए कुछ उल्लेखनीय काम करंगे तो हमारा समाज भी हमें यथोचित सम्मान देगा.आदमी की पहचान हमेशा उसके पद के बजाय काम के ज रिये ही होती है. आज भी अध्यापकों का पूरा सम्मान है.बस ज रूरत है उस सम्मान के लिए अध्यापक भी मुस्तेदी से काम करें.
चित्तौडगढ पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अरनियापंथ में नोडल क्षेत्र द्वारा ब्लोक प्रारम्भिक शिक्षा अहिकारी हरिश्चंद्र गौड के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में बुधवार शाम ये विचार उप जिला प्रमुख मीठू लाल जाट ने बतौर मुखय अतिथि कहे.आयोजन की सूत्रधार नोडल प्रभारी उषा वैष्णव के अनुसार अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम लड्ढा ने की. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सुभाष शर्मा,सरपंच हरिशंकर सालवी,दानदाता एम.ए.साहेब, भैरू लाल चौधरी, रतनलाल सालवी, मुकेश शर्मा, रतन लाल शर्मा थे.
दो घंटे चले इस अभिनन्दन समारोह के बहाने सभी अधिकारियों ने शिक्षा के क्षेत्र में चल रही गतिविधियों के बारे में विचार रखे। अतिथियों को साफा बंधवाकर इलाके के अध्यापक साथी सुनीता चौहान, प्रेम शंकर दशोरा, दीलिप लखारा, माधु लाल जाट, उदयलाल धाकड ,नीता सोमानी ने हरिश्चंद्र गौड को प्रतीक चिन्ह द्वारा नवाज ा.अंत में अगले माह सेवानिवृत होने वाले गौड ने अपनी सेवा के अनुभवों के बारे में बात करते हुए सदैव कर्मनिष्ठ बन रहेने की सलाह दी.कार्यक्रम का संचालन अध्यापक माणिक ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment