इसमें मुखय अतिथी श्री प्रकाश आचार्य सेवा निवृत्त प्रोफेशर कॉलेज शिक्षा व बी. एल. गौड सेवा निवृत प्राचार्य सीनीयर हा. से. स्कूल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्र निदे्शक श्री पी. एस. चन्द्रावत ने कि।
अपने भाषण में श्री मान आचार्य साहब ने छात्रों को रूची व लगन से कार्य करने की सीख दी तथा अपने उदबोधन में श्री बी. एल. गौड साहब ने छात्रों को जीवन में आगे बढ ने हेतु विद्गोष गुरू मंत्र प्रदान किये, निदेशक महोदय श्री पी. एस. चन्द्रावत ने छात्रो को आगे के जीवन हेतु अग्रिम शुभ कामना प्रेषित की व आगामी मुखय परीक्षा में अच्छे अकं लाने हेतु प्रेरित किया।
कक्षा के छात्र भगवती लाल माली ने अपने भाषण में केन्द्र की चहुमुखी विकास की कामना की जब की इसी कक्षा के राजू तुंवर ने केन्द्र के प्रशिक्षण कार्य एवं केन्द्र के क्रमचारीयों के कार्य की प्रशसा की एवं विशवास दिलाया कि आगामी परीक्षा में हम सब अच्छें अंक प्राप्त करेगे।
मेघावी छात्रों को पारितोषीक वितरण किया गया। अन्त में प्राचार्य श्री पी. के. गौड ने मुखय अतिथियों का आभार व्यक्त किया व केन्द्र कि और से छात्रों को शुभ कामनाये प्रदान की कार्यक्रम में केन्द्र के स्टाप मेम्बर लखन राज सिंह चन्द्रावत नाथुलाल सैन राजेन्द्र सिंह झाला राजेन्द्र सिंह चौहांन लक्ष्मीनारायण भाटी बन्शीलाल सैन लीलादेवी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment