http://4.bp.blogspot.com/-5q2Nk3tjs9Q/VKmAzEK3cyI/AAAAAAAAD_U/L2HsJAmqhFg/s1600/eyetechnews%2BHeaderpngnew1.png

फायर इंजीनियरिंग { फायर विज्ञान } Fire Enginnearing Fire Since


                         फायर इंजीनियरिंग की इस नवीनतम् पुस्तक में आग बुझाने के विभिन्न उपकरणों और उपायों का क्रमश; सचित्र, सरल एवं रोचक भाषा में वर्णन किया गया, साथ ही एक श्रेष्ठ फायर फायटिंग हेतु पर्याप्त आवश्यक दिशा निर्देश मय प्राथमिक उपचार के दिए गए हैं। इसमें फायर इंजीनियरिंग की शिक्षा को हिन्दी माध्यम द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फायर का ज्ञान आज के युग में औद्योगिक इकाइयों व भवनों में सामान्य जन के लिये भी अति आवश्यक है, इस पुस्तक द्वारा आग बुझाने वाले सभी उपकरणों और उपायों का बड़ी सरलता के साथ वर्णन किया गया है। तकनिकी शिक्षा की अधिकांशतः पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में मुद्रित होने से भारतीय हिन्दी भाषी विद्यार्थी पूर्ण आत्म सन्तुष्टि नहीं पा सकते हैं। प्रत्येक मातृभाषा की अपनी एक अनूठी आत्मीयता होती है। जिसकी तुलना मात्र माँ के प्यार से ही की जानी सम्भव है। वर्षो से जिस भाषा के माध्यम से अध्ययन कार्य सम्पन्न किया, फिर यदि एकाएक तकनीकी शिक्षा के कारण माध्यम बदलता है तो अधिगम प्रकिया निश्चित रूप से प्रभावित होगी। धीरे धीरे भाषा के साथ सांमजस्य स्थापित होता है, ठीक उसी प्रकार जैसे किसी ग्रामीण का शहरीकरण होता है । यह बदलाव भी एलोपैथिक ट्रिटमेंट की तरह होता है।जब नवीन तकनीकी भाषा सुचारू रूप से अपनी अहम भूमिका नहीं निभा पाती, तब प्रतिभाएं पिछड़ जाती है। ऐसी ही विषम परिस्थितियों को म़द्देनजर रखते हुए दोनों नवोदित नवयुवक लेखक “रविराज सिंह राठौड़ एवं चन्द्रशेखर चंगेरिया “ ने यह पुस्तक ‘फायर इंजीनियरिंग‘ की सरल हिन्दी भाषा में रचना करते हुए निःसंदेह सराहनीय कार्य किया। नवीवतम् जानकारियों से युक्त, सरल, स्पष्ट, रोचक और सचित्र यह पुस्तक अवश्य ही लाखों हिन्दीभाषी विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगी। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ यह पुस्तक आज आपके कर -कमलों को सुवासित कर रहे हैं। 

' चेतन प्रकाशन ' 

Fire Enginearing Book in Hindi

Share on Google Plus

About amritwani.com

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment