आजकल हर औद्योगिक प्रबन्धन की ‘सेफ्टी मेनेजमेन्ट’ एक अत्यन्त महत्त्वपूर्ण शाखा है। संस्थानों में इनके लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण काॅर्सेज चलते है जिनके लिए कक्षा 12वीं (10$2) उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश की पात्रता रखते हैं। इस तकनीकी उपलब्ध है जो कभी-कभी, हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए एकाएक इतनी बोधगम्य एवं उपयोगी सिद्ध नहीं हो पाती।
चेतन प्रकाशन द्वारा प्रकाशित ‘सेफ्टी मेनेजमेन्ट’ की हिन्दी माध्यम की यह प्रथम पुस्तक है जिसमें सरलता के साथ-साथ रूचिपूर्ण तरीकों से भी यांत्रिक कार्य प्रणालियों को सुस्पष्ट किया गया है।
एक आदर्श औद्योगिक इकाई ‘सेफ्टी मेनेजमेन्ट’ की दृष्टि से अनेक आवश्यक पहलूओं को लेखन का विषय बनाते हुए दोनों युवा लेखकों का निसन्देह यह सराहनीय प्रयास है जो हिन्दी माध्यम के सभी विद्यार्थियों को एक लाजवाब हमसफर की तरहां महसूस हो रहा है।
‘चेतन प्रकाशन’
Safety Management |
Industrial Safety |
Blogger Comment
Facebook Comment