चित्तौड़गढ़- आईटेक आई.टी.आई. सैगवा हाऊसिंग बोर्ड़ में दिनांक 17/09/2014 को विश्वकर्मा देव का पुजन समारोहपुर्वक किया गया जिसमें केन्द्र के सभी कर्मचारी तथा सभी प्रषिक्षणार्थी उपस्थित रहे। समारोह में प्राचार्य श्री पी. के. गौड़ ने श्री विश्वकर्मा देव के पुजन का महत्व बताया व जीवन में नवीन तकनीकी ज्ञान को अपनाने की सलाह दी। अन्त में लखन राज सिहं चन्द्रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मिष्ठान वितरण के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।
Blogger Comment
Facebook Comment