चित्तौड़गढ़ में फिर हुआ जटिल आॅपरेषन
चित्तौड़गढ़ में फिर हुआ जटिल आॅपरेषन
अरूणा चिकित्सालय में हुआ सभांग का सबसे बड़ा व जटिल आॅपरेषन
चित्तौड़गढ़ । मीरा मार्केट स्थित अरूणा हास्पिटील में हड्डी रोग विषेषज्ञ आषुतोष सिघीं द्वारा एक बार फिर चित्तौड़गढ़ में एक बेहद जटिल आॅपरेषन किया। भादसौड़ा निवासी माया सालवी जो कि गत दिनो सड़क दुर्घटना में घायल होकर उसे पैलरिक फ्ैक्चर हो गया। तथा कल्हे के उपर का ढ़ाॅचा पूरा बिखर गया ओर पेट में इटंरनल ब्लडि़गं होने लगी। इसको सरकारी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जिसे वहा से बाहर रैफर किया गया मगर एक बार अरूणा चिकित्सालय में आषुतोष सिंघी को दिखाने पर सीटी स्केन सोनोग्राफी जांच की तथा उसको भर्ती किया गया, तथा पांच दिन बाद पैलरिक फ्ैक्चर का एक बहुत ही जटिल सफल आॅपरेषन किया गया। यह आॅपरेषन उदयपुर सभांग का सबसे बड़ा आॅपरेषन माना जा रहा है। सस्थां के मैनेजर ष्याम सिहं ने बताया कि इस आॅपरेषन में आर्थोपैडिक सर्जन आषुतोष सिघीं सपना जैन, अषोक सरूपरिया, नवीन पाटीदार, साथ ही कमलेष सुथार निलम खटीक श्रवण कुमार, सुमन षर्मा, रतनी गुर्जर, किषन एवं सूरेष रैगर आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment