चित्तौड़गढ़ 24 फरवरी। चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी ने मंगलवार को रेल बजट में चर्चा के दौरान सुझाव रखे। सांसद जोशी ने चर्चा के दौरान कहा कि मावली से नीमच तक का रेल मार्ग एक महत्वपूर्ण रेल मार्ग है जो दो राज्यों के साथ ही दो संस्कृतियों को भी जोड़ता है। विगत 64 वर्षाें से उपरोक्त रेलमार्ग की मांग क्षेत्र के लोग करते रहे है। इसलिए सरकार से सांसद जोशी ने इसके लिए विशेष आग्रह किया है।
जोशी ने आगामी रेल बजट में चित्तौड़गढ लोकसभा क्षेत्र को प्राथमिकता देने की मांग रखते हुए नियम 377 के तहत चर्चा मंे भाग लेते हुए चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के मावली से वाया बड़ीसादड़ी, नीमच रेल मार्ग के बारे में चर्चा की और मावली से बड़ीसादड़ी वर्तमान रेल लाईन का आमान परिवर्तन एवं बड़ीसादड़ी से नीमच रेल मार्ग के लिए बजट आवंटन की भी मांग रखी।
Blogger Comment
Facebook Comment