https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEicKv3RGW2VynSi-aFPP58t08qkPwEFt-NKvJ4jRkRurk8wWCfW7M4vXgssp4iN0BA4OnVQE2XxRsOwsJtHDSxADUgXxNEHUDT-HuKxq0A1kY8b9vt1hGE-3K64TEKlA_l3r1gBu9txNQHG/s1600/eyetechnews+Headerpngnew1.png

केन्द्रिय योजनाओं से होगा प्रतापगढ़ की विद्युत व्यवस्थाओं का सुदृढ़ीकरण-जोशी

चित्तौड़गढ़ 25 मई 2015/चित्तौड़गढ़ जिले में विद्युत विभाग की केन्द्र पोषित विभिन्न योजनाओं को लेकर जिला स्तरीय विद्युत समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर प्रतापगढ़ में आयोजित हुई।
चित्तौड़गढ़ सांसद एवं उक्त समिति के चैयरपर्सन सी पी जोशी ने भारत सरकार द्वारा प्रतापगढ़ जिले में स्वीकृत एवं प्रस्तावित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, आई. पी.एस. योजना एवं आर.जी.जी.वी.वाई योजना पर केन्द्र द्वारा की जा रही क्रियान्विति पर चर्चा की।
सांसद जोशी ने इस अवसर पर प्रतापगढ़ जिले में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत् सभी ग्रामीण आवासों को घरेलू कनेक्शन प्रदान करने हेतु आवश्यक विद्युत तंत्र की स्थापना करना, स्थापित 11 केवी फिडर को कृषि एवं अकृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं के आधार पर 2 भागों में विभाजित करना, नये 33/11 केवी सब स्टेशन की स्थापना करना, नई 11 केवी लाईन का विस्तार करना, केपेसीटर बैंक स्थापित करना, विद्युत चोरी वाले क्षेत्रों में स्ज् लाईन में ।ठ केबल डालने के अलावा विद्युत की क्षति की गणना एवं क्षति को कम करने के लिए 11 केवी फीडर, वितरण स्ब स्टेशन एवं उपभोक्ता के मिटरिंग सिस्टम को मजबूत करना प्रस्तावित है साथ ही जिन गांवो एवं ढाणियों मंे स्थित छितराये आवास जहां विद्युत तंत्र का विस्तार करना वित्तिय रूप से साध्य नहीं है वहा सोलर सिस्टम स्थापित करना प्रस्तावित है।
केन्द्र की आर.जी.जी.वी.वाई योजना का लक्ष्य प्रतापगढ जिले के सभी पंचायत समिति के 100 से अधिक की जनसंख्या वाले गावों व ढाणियों एवं सभी बीपीएल एवं एपीएल परिवारों के लिए विद्युत तंत्र स्थापित करना, उक्त योजना में 18147 बीपीएल, 22248 एपीएल परिवार एवं 1381 सार्वजनिक स्थान लाभान्वित होंगे। इस योजना में प्रतापगढ़ जिले के अविद्युतिकृत गावं जिसमें पं.स. छोटीसादड़ी  के जोडा महुडा, कालाखेत, किशनपुरा, राजिया गांव, पं. स. प्रतापगढ़ के राजारूण्डी, सिंगपुरिया, खाखरीखेड़ा-1, सिंहपुरिया-2, रेठा करमाखेड़ा, पीपलापानी, हरमलखेड़ा, पं.स. धरियावद के बिल्ली खेड़ा, उमरवानिया, बावडीखेडा, पं.स. पीपलखुट के पीपलिया विरण, खरवानिया कमल को विद्युत तंत्र से जोड़ा जायेगा। इस योजना की कुल लागत 6327.74 लाख रूपये है जिसे 2 साल के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
केन्द्र की आई.पी.डी.एस. योजना में प्रतापगढ शहर एवं नगरपालिका छोटीसादड़ी  में नया विद्युत तंत्र स्थापित करना प्रस्तावित करने के साथ ही नये 33/11 केवी जीएसएस एवम लाईन का निर्माण, 11 केवी अन्डरग्राउण्ड लाईन का कार्य, नये वितरण ट्रंासफार्मर स्थापित करना, एलटी अन्डरग्राउण्ड व ओवर हेड एलटी लाईन का कार्य, 33/11 जीएसएस का नवीनीकरण और पहले से स्थापित 11 और 33 केवी लाईनों का सुधार एवं नवीनीकरण के कार्य प्रस्तावित है।
बैठक की अध्यक्षता सांसद सी.पी.जोशी ने की बैठक में जिला कलक्टर प्रतापगढ, धरियावद विधायक गौतम लाल मीणा़, नगर परिषद चैयरमेन कमलेश डोसी, एस.ई. ए.वी.वी.एन.एल. एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment