http://4.bp.blogspot.com/-5q2Nk3tjs9Q/VKmAzEK3cyI/AAAAAAAAD_U/L2HsJAmqhFg/s1600/eyetechnews%2BHeaderpngnew1.png

भाजपा की जिला कार्यशाला सम्पन्न

चित्तौड़गढ़ 25 मई 2015/ भारतीय जनता पार्टी की महाजनसम्पर्क अभियान 2015 एवं केन्द्र सरकार की एक वर्षीय उपलब्धि पर जिला स्तरीय कार्यशाला सोमवार को सम्पन्न हुई।
   
सांसद सी पी जोशी, अभियान के प्रदेश प्रभारी पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया, जिला प्रभारी दामोदर अग्रवाल के आतिथ्य और जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में बूथ स्तर पर पूर्व मंे बने हुए प्राथमिक सदस्यों से सम्पर्क कर अपने अभियान को गति प्रदान करने पर चर्चा हुई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सांसद जोशी ने इस अभियान के माध्यम से नये कार्यकर्ता का निर्माण करते हुए अधिकतम लोगों को केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं से लाभान्वित कनने का आह्वान किया। सांसद जोशी ने इस अवसर पर केन्द्र में लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक वर्ष में लिये गये लोकप्रिय निर्णय जैसे की किसानों को तत्काल राहत, चित्तौड़गढ़ जिले में विद्युत व्यवस्था में 100 करोड़ के प्रस्ताव, 33 हजार विद्युत कनेक्शन की स्वीकृति के साथ ही सरकार के महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से जिले के सभी लोगों के लिए फायदेमंद बताया।
 
अभियान के प्रदेश प्रभारी पूर्व मंत्री चन्नी लाल गरासिया ने इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभियान में मण्डल स्तर तक बनी हुई समितियां, बूथ स्तर तक समितियां बनाकर सभी से सम्पर्क करें। सरकार की उपलब्धियां जनता तक पंहुचायंे एवं इस अभियान में पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधी सक्रियता से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
    जिला प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि शीघ्र मण्डल कार्यकारिणयों का गठन करते हुए संगठनात्मक गतिविधियों को बढाना आवश्यक है। यह अभियान प्राथमिक सदस्यों को पार्टी की विचारधारा से जोडने का अभियान है। जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने कार्यशाला में आये हुए सभी का स्वागत करते हुए कहा कि सभी सक्रिय कार्यकर्ता अभियान के साथ साथ पार्टी की सभी गतिविधियों में अपनी अग्रणी भूमिका निभायें। बेगूं विधायक सुरेश धाकड ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार जन हितैषी निर्णय लेते हुए अधिकतम लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। अभियान में सभी को सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने सबसे सामूहिकता से कार्य करने का आह्वान किया। कार्यशाला में सम्पर्क अभियान, डिजिटल कार्य, मानिटंरिग समन्वय एवं साहित्य के वितरण पर क्रमशः प्रभारी अशोक चण्डालिया, रघु शर्मा, मांगीलाल अहीर एवं मिठुलाल जाट ने जानकारी दी। कार्यशाला में विशिष्ठ अतिथि के रूप में डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जाट, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भगवती देवी झाला एवं नगरपरिषद सभापति सुशील शर्मा उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री आई एम सेठिया ने किया। आभार जिला महामंत्री मोहब्बत सिंह राठौड ने प्रकट किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुरेशचन्द्र टेलर, सुरेश खेरोदिया, लीलाधर जोशी, जिला मंत्री कैलाश मंत्री, गेहरी लाल गुर्जर, निर्मला शर्मा, प्रचार मंत्री मोहनलाल शर्मा, कार्यालय प्रमुख अरविन्द शेखर शर्मा, असमो अध्यक्ष एम डी शेख, महिला मोर्चा अध्यक्ष लीला कलंत्री, एस सी मोर्चा अध्यक्ष रमेश बोरिवाल, नपा अध्यक्ष बंशीलाल प्रजापत, शंकरलाल राजोरा, प्रधान वीणा दशोरा, सोहन लाल भील, लालसिंह राठौड़, प्रवीण सिंह, अंजु गुर्जर, जशोदा मीणा, मधुबाला नुवाल, मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र पोखरना, कमलेश पुरोहित, प्रदीप सिहं, मोतीलाल आहुजा, बगदीराम धाकड, छगन लाल गुर्जर, अशोक पारलिया, शंभुलाल जाट, राजेश बारेगामा, बलवन्त ओस्तवाल, रतनलाल अहीर, सत्यनारायण मेनारिया, उंकार लाल धाकड, सुनील पगारिया, गंगाराम मीणा, देवीलाल धाकड, जगदीश पुरी, राजेन्द्र कुमार दशोरा सहित मण्डल महामंत्री, उपप्रधान, पालिका उपाध्यक्ष, अभियान से जुडे मण्डल प्रभारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment