चित्तौड़गढ़। सांसद सी पी जोशी ने कहा कि जिस प्रकार विश्व पर्यटन मानचित्र पर चित्तौड़गढ़ दुर्ग तथा शक्ति और भक्ति के पर्याय के रूप में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप व भक्त शिरोमणि मीरा जग विख्यात है, उनकी स्मृतियों को चिर स्थायी बनाने के लिय हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे ताकि शक्ति और भक्ति यह धरा आने वाली पीढियों को भी प्रेरणा देती रहें। सांसद जोशी रविवार को मीरा शोध संस्कृति भवन में आयोजित मीरा महोत्सव की समीक्षात्मक बैठक एंव दीपावली मिलन समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व से लेकर आगामी नववर्ष तक यहां किये जा रहे अमृत मंथन के फलस्वरूप जहां रिठौला सर्कल पर देश के पहले प्रोजेक्ट के रूप में उसे विकसित करने के साथ ही महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा स्थापित करने की योजनाओं को मूर्तरूप दिया जा रहा है वहीं मीरा स्मृति संस्थान के प्रोजेक्ट को भी उंचाईया प्रदान करने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देशी विदेशी पर्यटकों को महाराणा प्रताप और मीरा से जीवंत बनाये रखने के लिये जहां प्रताप का डाक टिकट जारी किया जा रहा है वहीं संग्रहालय को डिजिटल स्वरूप देने के साथ ही दुर्ग पर जिर्णाेधार व विकास के कई कार्य हाथ में लिये जायेंगे। इस अवसर पर जिला प्रमुख लीला जाट ने कहा कि प्रताप व मीरा के नाम से विख्यात चित्तौड़गढ़़ शहर में विकास में जिला परिषद भी हर सम्भव योगदान
करेंगी। डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जाट ने कहा कि मीरा विश्व की धरोहर है जिसे जीवंत बनाये रखने के लिये संस्थान द्वार सराहनीय प्रयास किये जा रहे है। डाॅ ओमानंद सरस्वती ने बताया कि यहां शोध संस्थान के लिये केंद्र से सहयोग लेकर शोधार्थियों के लिये विश्राम गृह तथा अन्य सुविधाओं को सृजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अब तक मीरा पर 40 शौधार्थी शोध कार्य पूर्ण कर चुके है तथा मीरायन शोध और संस्कृति की राष्ट्रीय पत्रिका बन चुकी है। जिला कलेक्टर सुरेश चंद्र ने कहा कि मीरा और उसके गिरधर का सानिध्य भक्ति की पराकाष्ठा का बेजोड़ नमूना है, ऐसे में मीरा के लिये किये जाने वाले कार्यो में सांवलिया सेठ के सहयोग में कोई कमी नहीं होगी। संस्थान सचिव एस एन समदानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आग्रह किया कि पिछले वर्षो में तकनीकि गलती के कारण संस्थान की भूमि नगर परिषद के नाम दर्ज कर दी गई है, जिस पर सभापति सुशील शर्मा ने आश्वस्त किया कि विधि सम्वत राय लेकर इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा। इस मौके पर संस्थान की ओर से सभी अतिथियों को उपरना ओढा कर तथा मीरा की छवी भेंट कर स्वागत किया गया वहीं मीरा महोत्सव के दौरान किये गये उल्लेखनीय कार्यो के लिये समितियों के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। संस्थान अध्यक्ष भंवर लाल सिसोदिया ने आगंतुको के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़़, श्री सांवलिया मंदिर मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, उपसभापति भरत जागेटिया, हिंदुस्तान जिंक के संजय, धनश्याम सिंह राणावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, उपाधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा सहित संस्था के न्यासी, पदाधिकारी एंव समितियों को संयोजक व सदस्य मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment