सांसद सी.पी. जोशी के भेंट दौरान ही मंत्री ने दिये निर्देश
दिल्ली/चित्तौड़गढ़,अक्टूबर 2016 सांसद जोशी ने केन्द्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभू से भेंट कर चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने के लिए मंाग की।
सांसद जोशी की इस मांग पर मंत्री महोदय ने रेल्वे के संबंधित अधिकारियों को बुलाकर चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने के लिए आवष्यक दिषा निर्देष प्रदान किये। इण्डियन रेलवे स्टेशन डवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ¼IRSDC½ चुनिन्दा रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने का कार्य पीपीपी मोड़ पर करेगी इस संबंध में मंत्रालय द्वारा शीघ्र प्रस्ताव बनाकर शामिल करने के आदेश दिये।
सांसद जोशी ने भेंट के बाद चित्तौड़गढ़ के गौरवशाली इतिहास एवं संस्कति को घ्यान में रखते हुए पर्यटन एवं संस्कृृति मंत्री श्री महेशजी शर्मा से भी फोन पर वार्ता कर चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन को अपने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय से भी चित्तौड़गढ़ रेल्वे स्टेशन में चित्तौड़गढ़ के इतिहास एवं संस्कृति से संबधित जानकारियॉ प्रर्दशित करने के लिए आग्रह किया। सांसद जोषी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ रेलवे जंक्शन चारो दिशाओं से रेलमार्ग द्वारा महत्वपूर्ण नगरों से जुड़ा हुआ है। यहाँ पर कई ट्रेने प्रतिदिन आती-जाती हैं। साधारण, एक्सप्रेस ट्रेनों सहित ‘‘पैलैस ऑन व्हील्स’’ जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें का यहा नियमित संचालन होता है। यहाँ पर प्रतिदिन हजारों यात्री रेलवे के माध्यम से आते है। इनमें विशेष कर विदेशी एवं भारतीय पर्यटक अधिक संख्या में आते हैं। है। साथ ही मंत्री जी ने शीघ्र प्रस्ताव बना कर शामिल करने के आदेश दिये।
यहाँ स्थित विश्वप्रसिद्ध दूर्ग पर लाखों की संख्या में विदेशी एवं भारतीय पर्यटकों का आगमन होता है। विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल होने के कारण इस शहर की पहचान बहुत बड़ी है। आवागमन का महत्वपूर्ण एवं विश्वसनीय साधन होने के कारण पर्यटक रेलवे के माध्यम से आते है। परन्तु रेलवे स्टेशन पर अपेक्षित सुविधायें नहीं होने के कारण बहुत सी बार यात्रियों को निजी साधनों का उपयोग करना पड़ता है। चित्तौड़गढ़ पर्यटन के साथ-साथ औद्योगिक रूप से भी अग्रणीय है। यहाँ सीमेन्ट एवं मार्बल उद्योगों के कारण रेलवे को यात्री भाडे़ एवं मालभाड़ा बहुत ही अच्छा प्राप्त होता है।
साथ ही सांसद जोशी ने बडीसादडी से छोटीसादडी होते हुए नीमच तक रेलमार्ग का निर्माण कार्य एवं स्वीकृति कराने का आग्रह किया एवं चन्देरिया में आर.ओ.बी. एवं निम्बाहेडा में आर.यू.बी. के निर्माण हेतु केन्द्रीय सड़क निधि से राशि प्रदान करने का आग्रह किया।
Blogger Comment
Facebook Comment