नई दिल्ली/चित्तौडगढ - सांसद सी.पी.जोशी ने बजट सत्र के दौरान नई दिल्ली में शुक्रवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर विधानसभा चुनावों में उनके नेतृत्व में मिली ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।
सांसद सी.पी. जोशी ने इस षिष्टाचार भेंट के दौरान चित्तौडगढ लोकसभा क्षेत्र के जिला मुख्यालय पर मेडिकल कालेज एवं मनरेगा में किसानों को तारबन्दी के विषय पर पत्र सौपा। पत्र मे सांसद जोशी ने जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज की आवष्यकता बताते हुए कहा की औद्यौगिक प्रतिष्ठानो एवं इकाइयो के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग की अधिकता के कारण दुर्घटनाए होती रहती है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश की सीमा से सटा होने के कारण वहा के भी कई मरीज प्रतिदिन यहा चिकित्सा सुविधा के लिए आते है। बढती हुई आबादी एवं भविष्य की आवष्यकता को देखते हुए। ए श्रेणी के 300 बेड के चिकित्सालय मे सुपर स्पेस्लिटी युक्त मेडीकल कॉलेज होने से यहा चिकित्सा सुविधाओ का विस्तार होगा।
इसके साथ ही सांसद जोशी ने मनरेगा मे अपना काम अपना खेत योजना मे मेडबंदी,समतलीकरण,वर्मीकम्पोस्ट के लिए खडडे एवं तालाब गहरीकरण के साथ यदि क्षेत्र के किसानो के लिए सबसे जरूरी तारबंदी का लाभ भी मिले तो वह अपनी फसलो का सुरक्षित उत्पादन कर सकेंगें। सांसद जोषी ने कहा की खेतो के चारो ओर चार दिवारी नही होने के कारण जानवर विषेश रूप से रोजडे(नीलगाय) फसलो को नष्ट कर देते है। चुंकि किसानो के खेत छोटे-छोटे होने के कारण आमदनी ज्यादा नही होती है। अतः तारबंदी के लिए किसानो को मनरेगा मे अनुदान मिलना उनके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment