साबिर खान के सारंगी वादन से होगी शुरुआत
चित्तौड़गढ़। स्पिक मैके की चित्तौड़गढ़ इकाई द्वारा तेईस अगस्त से विरासत श्रृंखला की शुरुआत की जा रही है। उदघाटन कार्यक्रम के रूप में देश के युवा सारंगी वादक साबिर खान अपनी प्रस्तुति देंगे। चित्तौड़ इकाई सचिव विनय शर्मा और अध्यक्ष अश्लेश दशोरा ने बताया कि साबिर खान जानेमाने सारंगी नवाज़ उस्ताद सुल्तान खान के पुत्र और शिष्य हैं। सीकर घराने से सम्बद्ध साबिर खान ने कई फिल्मों में सारंगी के स्वर दी हैं। छह वर्ष की उम्र से संगीत सीख रहे साबिर उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा सम्मान से सम्मानित हैं। साबिर ने लता मंगेशकर से लेकर उस्ताद जाकिर हुसैन जैसे कई दिग्गज कलाकारों के साथ संगत में सारंगी वादन किया है। साबिर ने चमेली, डोर, अनवर, सांवरिया, जोधा अकबर जैसी फिल्मों के लिए सारंगी वादन किया है। इससे पहले साबिर खान चित्तौड़गढ़ प्रवास पर अपने पिता उस्ताद सुलतान खान के साथ दो बार आ चुके हैं। विरासत की इस यात्रा में इनके साथ तबला वादक उस्ताद हनीफ खान शिरकत कर रहे हैं। सारंगी वादन का पहला आयोजन बुधवार सुबह नौ बजे भदेसर स्थित स्वामी विवेकानंद मोडल स्कूल में और दूसरा कार्यक्रम दोपहर साढ़े बारह बजे सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल सैंथी चित्तौड़गढ़ में होगा।कार्यक्रमों के सूत्रधार स्कूल प्राचार्य हिमांशु जानी और परेश नागर रहेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment