सत्य साई बाबा के निधन पर राष्ट्र शोकाकुल
नम आंखों से सचिन की साई को श्रद्धांजलि
सत्य साईं बाबा के अंतिम दर्शन के लिए भक्तजनों का तांता लगना शुरू हो गया है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज बाबा के दर्शन करेंगे। सचिन कल आईपीएल मैच होने की वजह से साईं के दर्शन नहीं कर पाए थे। सत्य साईं बाबा के अवसान से दुखी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को अपना ३८वां जन्मदिन नहीं मनाया। बाबा के अनन्य भक्त सचिन ने यह शोक समाचार सुनते ही खुद को होटल के कमरे में बंद कर लिया। उनके साथ उनकी पत्नी और दोनों बच्चे भी मौजूद थे। सचिन के कमरे के बाहर डू नॉट डिस्टर्ब का बोर्ड लगा दिया गया। होटल सूत्रों ने बताया कि सचिन ने नाश्ता भी नहीं लिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल सत्य साईं बाबा के दर्शन करेंगे। इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
पिछले एक महीने से गंभीर रूप से बीमार चल रहे सत्य साईं बाबा ने आखिरकार रविवार की सुबह अपना शरीर त्याग दिया था। पिछले दिनों बाबा के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और दवाओं का भी कोई असर नहीं हो रहा था। साईं बाबा के महानिर्वाण पर तमाम बड़े राजनेताओं, कलाकारों, खिलाड़ियों और अन्य विशिष्ट लोगों ने गहरी संवेदना जताई। आध्यात्मिक गुरु के पार्थिव शरीर को दोपहर श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर मेडिकल साईंसेज से उनके आश्रम प्रशांति निलयम ले जाया गया। वहां उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। अगले दो दिनों तक उनके पार्थिव शरीर को देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं एवं अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों के दर्शनार्थ रखा जाएगा।
बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ प्रशांति निलयम में बाबा को समाधि दी जाएगी। जीवन भर बाबा का साथ निभाने वाला उनका यह आश्रम अब उनकी निर्वाण स्थली बन जाएगा। बाबा पिछले चार दशक से प्रशांति निलयम में ही अपने भक्तों को दर्शन और आशीर्वाद देते थे। सत्य साईं बाबा को उनके भक्त भगवान की तरह पूजते हैं। गंभीर रूप से बीमार होने पर बाबा को २८ मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर मेडिकल साईंसेज के निदेशक एएन सफाया ने कहा, ‘भगवान श्री सत्य साईं बाबा अब शारीरिक रूप में नहीं रहें। उन्होंने अपना शरीर सुबह ७ &४० पर त्याग दिया। बाबा के पार्थिव शरीर को रविवार शाम छह बजे आश्रम के साईं कुलवंत हॉल में दो दिनों के लिए रखा जाएगा जहां लोग दर्शन कर सकेंगे।’ आंध्र प्रदेश की उद्योग मंत्री जे गीता रेड्डी ने कहा कि बाबा के परिवार वालों और ट्रस्ट के लोगों ने यह फैसला किया है कि उन्हें बुधवार को समाधि दी जाएगी। हालांकि समाधि के समय को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है। आंध्र प्रदेश सरकार ने साईं बाबा के देहावसान पर २७ अप्रैल तक राजकीय शोक की घोषणा की है।
Blogger Comment
Facebook Comment