चित्तौडगढ, 14 जुलाई - चित्तौडगढ स्थित लाफार्ज इंडिया की पहली ग्रीनफील्ड परियोजना ’स्वास्थ्या एवं सुरक्षा माह जून 2011’ के समापन अवसर पर राजस्थान परियोजना के सीनियार वाइस प्रेसीडेंट जोयादीप चटर्जी, वाइस प्रेसीडेंट कॉमर्शियाल डोडी राव, वाइस प्रेसीडेंट टेक्निकल सुनील सचान तथा राजस्थान टीम के अन्या वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
लाफार्ज द्वारा जून महीने में स्वास्थ एवं सुरक्षा माह का आयोजन किया गया । इस दौरान एक अनूठी एवं महत्वपूर्ण पहल कॉन्ट्रैक्टर वर्कर मेडिकल चेकअप परियोजना स्थल पर आयोजित की गई है। इस चेकअप मे कंपनी के चिकित्सकों द्वारा अनुबंधित श्रमिकों की नियामित चिकित्सकीया जांच की गई। कंपनी ने अपना सारा ध्यान कर्मचारियों, व्यावसायािक सहयोगियों, ट्रान्सपोर्टर्स तथा स्थानीया समुदाया के बीच सडक सुरक्षा की दिशा में जागरूकता उत्पन्न करने पर केन्द्रित किया। स्थानीया लोगों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता के स्तर को बढाने के लियो सेफ्टी फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की गयी। इस कायराक्रम के अंतर्गत स्कूल के छात्रों को सडक सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया ताकि वे ग्रामीण सेफ्टी एम्बेस्डर बनने के योग्य हो सकें।
स्वास्थ्या एवं सुरक्षा माह के समापन पर जोयादीप चटजी ने कहा कि स्वास्थ एवं सुरक्षा माह के अन्तर्गत दुर्घटना से बचाव के लियो गांवों में स्थापित विद्युत टांसफॉर्मर्स की घेराबंदी की गई। साथ ही वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया। जरूरतमंदों के लिए एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों, ठेकेदारों, श्रमिकों एवं ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए 45 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया । सुरक्षा माह के दौरान कार्मिक समुदाया, कर्मचारियों के परिजनों तथा स्थानीया समुदायों के सदस्यों ने विभिन्न स्पर्द्घाओं में सक्रिया भागीदारी निभाई तथा विजेताओं को समापन समारोह के दौरान सम्मानित किया गया । अनुबंधित श्रमिक महिला रूखमनी बाई ने सुरक्षा पर आयोजित एक निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया । शैक्षणिक पृष्ठभूमि से संबद्ध एक भद्र महिला ने अत्यांत महत्वपूर्ण सुरक्षा संदेशों का प्रसार किया । सफलता की याह कहानी याह साबित करती है कि सुरक्षा को सभी पृष्ठभूमि के लोगों द्वारा प्राथमिकता के रूप में स्थापित किया जा सकता है।
लाफार्ज द्वारा जून महीने में स्वास्थ एवं सुरक्षा माह का आयोजन किया गया । इस दौरान एक अनूठी एवं महत्वपूर्ण पहल कॉन्ट्रैक्टर वर्कर मेडिकल चेकअप परियोजना स्थल पर आयोजित की गई है। इस चेकअप मे कंपनी के चिकित्सकों द्वारा अनुबंधित श्रमिकों की नियामित चिकित्सकीया जांच की गई। कंपनी ने अपना सारा ध्यान कर्मचारियों, व्यावसायािक सहयोगियों, ट्रान्सपोर्टर्स तथा स्थानीया समुदाया के बीच सडक सुरक्षा की दिशा में जागरूकता उत्पन्न करने पर केन्द्रित किया। स्थानीया लोगों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता के स्तर को बढाने के लियो सेफ्टी फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की गयी। इस कायराक्रम के अंतर्गत स्कूल के छात्रों को सडक सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया ताकि वे ग्रामीण सेफ्टी एम्बेस्डर बनने के योग्य हो सकें।
स्वास्थ्या एवं सुरक्षा माह के समापन पर जोयादीप चटजी ने कहा कि स्वास्थ एवं सुरक्षा माह के अन्तर्गत दुर्घटना से बचाव के लियो गांवों में स्थापित विद्युत टांसफॉर्मर्स की घेराबंदी की गई। साथ ही वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया। जरूरतमंदों के लिए एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों, ठेकेदारों, श्रमिकों एवं ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए 45 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया । सुरक्षा माह के दौरान कार्मिक समुदाया, कर्मचारियों के परिजनों तथा स्थानीया समुदायों के सदस्यों ने विभिन्न स्पर्द्घाओं में सक्रिया भागीदारी निभाई तथा विजेताओं को समापन समारोह के दौरान सम्मानित किया गया । अनुबंधित श्रमिक महिला रूखमनी बाई ने सुरक्षा पर आयोजित एक निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया । शैक्षणिक पृष्ठभूमि से संबद्ध एक भद्र महिला ने अत्यांत महत्वपूर्ण सुरक्षा संदेशों का प्रसार किया । सफलता की याह कहानी याह साबित करती है कि सुरक्षा को सभी पृष्ठभूमि के लोगों द्वारा प्राथमिकता के रूप में स्थापित किया जा सकता है।
Blogger Comment
Facebook Comment