उज्जैन 30 अप्रैल। सिंहस्थ महापर्व में मंगलनाथ जोन के खिलचीपुर सेक्टर में साधु. संतों के लिए 247 अस्थायी राशन कार्ड बनाये गये हैं । कार्ड के आधार पर आटाए चावल और शक्कर सस्ते दर पर उपलब्ध करवायी जा रही है। मेला अवधि के लिए प्रति व्यक्ति 10 किलो आटाए 4 किलो चावल और 2 किलो शक्कर उपलब्ध करवायी जा रही है। आटा और चावल 10 रूपये प्रति किलो और शक्कर 20 रूपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध करवायी जा रही है । यह दरें बाजार दर से लगभग आधी हैं। अभी तक लगभग 650 क्विंटल आटाए 395 क्विंटल चावल और 490 क्विंटल शक्कर उपलब्ध करवायी जा चुकी है। साधु.संतों की मांग पर निर्धारित दर पर राशन और शक्कर का वितरण लगातार किया जा रहा है ।
Blogger Comment
Facebook Comment