इंदौर के चिमनबाग मैदान में 7,000 से 8,000 तक राजपूत समाजजन आरक्षण के खिलाफ मुहीम में इकट्ठा हुएण् राजपूतो ने यह दिखा दिया कि युग बदलते रहेंगे लेकिन राजपूत समाज देश के विकास के हित में अपना अहम योगदान देता रहेगाण् सभी समाजजन अनुशाषित रूप में कमिश्नर कार्यालय तक रैली के रूप में गएण् दो किलोमीटर लम्बी यह कतारबद्ध रैली जब मार्ग से अनुशाषित रूप में निकल रही थी तो सभी राहगीरए वाहन चालक हाथ जोड़ कर राजपूतो का अभिवादन करते नजर आये
राजपूत संघर्ष समिति के मुखिया रिटायर्ड एस. पी. श्री राम सिंह जी राणावत के नेतृत्व में इंदौर कमिश्नर को प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति के नाम आरक्षण हटाने के बाबत ज्ञापन सौंपा गया
श्री राम सिंह जी राणावत ने बताया की अगला आंदोलन राज्य स्तर पर रहेगा
Blogger Comment
Facebook Comment