पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ श्री विकास कुमार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेषन ब्लेक गोल्ड के तहत मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी चंदेरिया श्री वृद्धिचंद पु.नि. मय जाप्ता के ग्राम बडोदिया में भेरुलाल पुत्र श्री उदयलाल माली निवासी बडोदिया के खेत पर बने कमरे से 55बोरों में भरा अवैध अफीम डोडाचूरा जिनमें से 15 बोरियों में पीसा हुआ डोडाचूरा तथा 40 बोरियों में बिना पीसा हुआ डोडाचूरा जप्त कर मकान पर मोजुद भेरुलाल पुत्र उदयलाल माली नि0 बडोदिया व उसका साथी लादूलाल पुत्र किषनलाल भांबी उम्र 19 साल निवासी बडोदिया कमरें में सोते हुए मिले जिनसे उक्त डोडाचूरा के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि नारायण पुत्र श्रीकिषन शर्मा निवासी बडोदिया व उसके साथी राजू पुत्र चुन्न्ाीलाल माली निवासी बडोदिया व लादूलाल भंाबी के सहयोग से इस कमरे में करीब 5 दिन पहले रखना बताया। दोनों को मौके पर ही धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया मुल्जिम लादूलाल भांबी ने बताया कि यह डोडाचूरा नारायण के खेत पर बने कमरे के पीछे अण्डरग्राउंड में बने हुए कमरे में एक चक्की डोडाचूरा पीसने की लगा रखी है। जिसमें हमने डोडाचूरा पीसा है तथा वहां पर और भी डोडाचूरा रखा हुआ है तथा चक्की भी लगी हुई है। इस सूचना पर श्री नारायण पिता श्रीकृष्ण शर्मा जाति ब्राहमण गांव बड़ोदिया थाना चंदेरिया में उसके खेत पर बने मकान पर पहुंचे तो पुलिस जीप को देखकर एक व्यक्ति कमरे से निकलकर भागा जिसका पीछा किया परंतु वह हाथ नहीं आया जिसके बारे में पूछा तो भेरुलाल माली व लादूलाल भांबी ने भागने वाले व्यक्ति को नारायण शर्मा के रुप में पहचाना। कमरे के पीछवाडे में अण्डरग्राउंड कमरे की तलाषी ली तो कमरे में अवैध डोडाचूरा की पिसाई की चक्की व मोटर लगी हुई पाई तथा कमरे में 4 कट्टों में पीसा हुआ डोडाचूरा मिला जिनको भी जप्त किया गया। इस प्रकार कुल 1423 किलोग्राम 570 ग्राम डोडाचूरा जप्त किया गया। मुल्जिम लादूलाल भांबी ने बताया कि अफीम डोडाचूरा कसाराखेडी गांव के रतन पुत्र रामलाल जाट तथा रतन पुत्र चम्पालाल जाट एव रामेष्वर पुत्र माधो जाट से नारायण शर्मा के साथ जाकर खरीद कर लाये थे। इस संबंध में प्र.सं. 210/11 धारा 8/15, 8/29 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया।
Blogger Comment
Facebook Comment