जयपुर में आयोजित हुए रोलर स्टेट स्केटिगं चैपियनशिप में ईनाणी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चार स्वर्ण व दो रजत पदक जीते हैं। प्रशिक्षक पुष्पेंद्रसिहं सोलंकी ने बताया कि अंडर-१४ छात्र वर्ग में इनलाइन पर धीरज आहूजा ने दो स्वर्ण व अंडर-१२ छात्रा वर्ग में क्वाड्र्स स्केट्स पर मीनल चन्द्रावत ने एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीता। इसी वर्ग में सिद्वी कांठेड़ ने भी एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीता।स्कूल लौटने पर प्रधानाचार्या ने बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानितकिया।
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
Blogger Comment
Facebook Comment