चित्तौड़गढ़- आज दिनांक 26 जनवरी 2017 को आईटेक आई.टी.आई. में 68 वा गणतंत्र दिवस धुमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम केन्द्र के निदेषक श्री पी.एस.चन्द्रावत ने झण्ड़ारोहण किया व छात्रों को भविष्य में अपने दायित्व व कार्य के बारे में उचित सलाह प्रदान की, प्राचार्य पी.के.गौड़ ने छात्रों को अपने लक्ष्य की और सजग रहने का आहवान किया। केन्द्र के विद्युत अनुदेशक श्री राजवीर सिंह भाटी ने सेकंड सेमेस्टर परीक्षा में 75 % अंक प्राप्त करने पर श्री हीरालाल माली एव श्री तिलकराज सिंह भाटी को 500 सो 500 रूपये के नगद पुरूषकार प्रदान किए। स्टाफ के सदस्यो ने छात्रों को भविष्य के लिये शुभकामना प्रदान की, छात्रों ने भी गणतंत्र दिवस पर अपने कार्य को ईमानदारी से करने
की शपथ ली अन्त में मिष्ठान वितरण के साथ
समारोह का समापन हुआ।
Blogger Comment
Facebook Comment