राज्य सरकार द्वारा विज्ञपित नवसृजित सदर थाना चित्तौड़गढ का आज दिनांक १४.१२.११ को माननीय श्री भरतसिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री द्वारा जिला प्रभारी सचिव, श्री राजेन्द्र भाणावत, जीला कलेक्टर श्री रवि जैन, जिला पुलिस अधीक्षक श्री बिपिन कुमार पाण्डेय, माननीय मुखय न्यायिक मजिस्ट्रेट, चित्तौड गढ , विधायक सुरेन्द्रसिंह जाडावत, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता देवी की उपस्थिति में नवसृजित थाना सदर का लोकार्पण किया गया। इस दौरान श्री मनोज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुखयालय, श्री भगवतसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,रावतभाटा, श्री कजोडमल, पुलिस उप अधीक्षक एससी/एसटी प्रकोष्ठ, चित्तौडगढ , श्री सत्यनारायण, वृताधिकारी बडीसादडी, गोपालसिंह, वृताधिकारी निम्बाहेड ा, थानाधिकारी चित्तौडगढ , वरिष्ठ नागरिक, सीएलजी सदस्य एवं मीडियाकर्मी भी उपस्थित रहे। आयोजन समाप्ती के पश्चात् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मु.), चित्तौडगढ द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारी एवं नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment