चित्तौडगढ़ २६ नवम्बर , हिन्दुस्तान जिंक के ग्रामीण विकास कार्र्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं हिन्दुस्तान जिंक चित्तौडगढ के संयुक्त तत्वावधान में आजोलिया का खेडा ग्राम पंचायत के सालेरा एवं सतपुडा ग्राम में ग्रामीण स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुठोली के चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश धाकड, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र घोसुण्डा के चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेन्द्र श्रीवास्तव और उनकी टीम में कम्पाउण्डर योगेन्द्रसिहं शखावत ,लेब टेक्निशियन लक्ष्मण कुमार,एएनएम कमलेश,सुमन चौधरी,अफसाना ने अपनी सेवाएं प्रदान की । प्रातः ९ बजे से अपरान्ह २ बजे तक जारी इस ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर में ३१३ महिलाओं बच्चों और पुरूषों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर मौसमी बीमारियों एवं त्वचा रोग संबंधी निः शुल्क परामश और उपचार के साथ साथ जानकारी के साथ दवाईयां प्राप्त की । शिविर के दौरान अन्य गा्रमवासी भी उपस्थित थे जिनका शिविर को सफल बनाने में सक्रिय योगदान रहा। शिविर का संयोजन चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर की सीएसआर टीम ने किया।
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
Blogger Comment
Facebook Comment