चित्तौडगढ़ २८ दिसंबर, हिन्दुस्तान जिंक के चन्देरिया ईकाई के विभिन्न प्लान्टो पायरो, हाडड्रो -१ एवं हाइड्रो -२ में सुरक्षा चेतना रेली का आयोजन किया गया । चेतना रेली आयोजन का मुखय उदे्श्य प्लान्ट में कार्यरत श्रमिको में व्यक्तिगत सुरक्षा उपरकरणो को पहनने एवं सही उपयोग के प्रति जागरूक करना था । रेली का शुभारम्भ पायरों प्लान्ट से लोकेशन हेड श्री सी.एस.आर. मेहता एवं यूनियन के वरिष्ठ सचिव श्री घनश्याम सिंह राणावत ने हरी झण्डी दिखाकर किया ।
रेली के दौरान विभिन्न कार्य स्थलों पर सुरक्षा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । इसी दौरान श्रमिकों को गुलाब का फूल भेंट कर व्यक्तिगत सुरक्षा उपरकरण पहनने हेतु प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में महाप्रबन्धक श्री पी। आर। श्रीवास्तव, सह महाप्रबन्धक श्री ए.के. सिंह, राजीब मुखर्जी ,श्री एस.एस. गहलोत, एच.आर. हेड श्री संदीप ठाकुर एवं सुरक्षा अधिकारियों ने विशिष्ट योगदान दिया । कार्यक्रम के अन्त में लोकेशन हेड सुरक्षा श्री राजीव भण्डारी ने रेली के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Blogger Comment
Facebook Comment