वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि लगातार सांतवें वर्ष बगलामुखी की आराधना के लिये वेदपीठ के ऋषि भवन में मां बगलामुखी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है जिनकी आराधना के लिये ऋषि भवन को पीत वस्त्रों से सुसज्जित किया गया है वही जाप अनुष्ठान एंव बीजत्रयात्मक शतचंडी महायज्ञ में भागीदारी निभाने वाले सभी श्रद्धालु भी नौ दिन तक पीत वस्त्र धारण करने के साथ ही एक समय पिला भोजन तथा हल्दी की माला से संध्या महाआरती के बाद रात्रि में जाप करेंगे। उन्होंने बताया कि नवरात्रि में वेदपीठ पर विराजित ठाकुर जी सहित पंचदेवो के नित नये मनभावन श्रंगार तथा पंचमी व अष्टमी को विषय श्रृंगार आकर्षण का केंद्र हांेगे। उन्होंने बताया कि नवरात्रि के दौरान देश के कौने कौने से कल्याण भक्त अपने आराध्य के दर्षन के लिये आने की सूचना मिल रही है।
वेदपीठ पर शारदीय नवरात्रि अनुष्ठान प्रारम्भः बीजत्रयात्मक शतचंडी महायज्ञ के साथ बगला गायत्री के पांच लाख जाप होंगे
वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि लगातार सांतवें वर्ष बगलामुखी की आराधना के लिये वेदपीठ के ऋषि भवन में मां बगलामुखी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है जिनकी आराधना के लिये ऋषि भवन को पीत वस्त्रों से सुसज्जित किया गया है वही जाप अनुष्ठान एंव बीजत्रयात्मक शतचंडी महायज्ञ में भागीदारी निभाने वाले सभी श्रद्धालु भी नौ दिन तक पीत वस्त्र धारण करने के साथ ही एक समय पिला भोजन तथा हल्दी की माला से संध्या महाआरती के बाद रात्रि में जाप करेंगे। उन्होंने बताया कि नवरात्रि में वेदपीठ पर विराजित ठाकुर जी सहित पंचदेवो के नित नये मनभावन श्रंगार तथा पंचमी व अष्टमी को विषय श्रृंगार आकर्षण का केंद्र हांेगे। उन्होंने बताया कि नवरात्रि के दौरान देश के कौने कौने से कल्याण भक्त अपने आराध्य के दर्षन के लिये आने की सूचना मिल रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment