चित्तौड़गढ़ 30 दिसम्बर 2014 स्पिक मैके आन्दोलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जे.पी.भटनागर के अनुसार चित्तौड़गढ़ के राजकीय विद्यालयों में एक से छ दिसंबर तक सत्रीय क्षत्रिय नृत्य की कारशालाएं और प्रदर्शन होंगे। इन प्रस्तुतियों का निर्देशन हिन्दुस्तान की युवा नृत्यांगना अन्वेषा महंत करेंगी।रोजाना दो कार्यक्रम होंगे।अन्वेषा मूल रूप से गुवाहटी में ही पली और बड़ी हुई है।नृत्य में शोधार्थी अन्वेषा ने यह तालीम संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित गुरु घनाकांत बोरा से सिखा है।साल दो हजार एक से नृत्य की एकल प्रस्तुतियां दे रहीं अन्वेषा दूरदर्शन की ए ग्रेड कलाकार है। इधर स्पिक मैके चित्तौड़ इकाई की मासिक बैठक छ दिसंबर शाम पाँच बजे सेन्ट्रल एकडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में होगी।सचिव संयम पुरी ने बताया कि आगामी ग्यारह जनवरी को विरासत आयोजन के तहत ही कोलकाता की प्रसिद्द बाउल गायिका पार्वती बाउल अपनी प्रस्तुति देगी।स्पिक मैके का तीसरा वैश्विक अधिवेशन इकत्तीस मई से छ जून तक आईआईटी मुम्बई में होने जा रहा है जिसके लिए अभी से पंजीकरण खुल गया है।पंजीकरण के बाद साक्षात्कार द्वारा प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।अन्वेषा महंत की सत्रीय नृत्य कार्यशालाएं एक से छ दिसंबर
MANIK
,
Mewar
,
mewar Gorav
,
News
चित्तौड़गढ़ 30 दिसम्बर 2014 स्पिक मैके आन्दोलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जे.पी.भटनागर के अनुसार चित्तौड़गढ़ के राजकीय विद्यालयों में एक से छ दिसंबर तक सत्रीय क्षत्रिय नृत्य की कारशालाएं और प्रदर्शन होंगे। इन प्रस्तुतियों का निर्देशन हिन्दुस्तान की युवा नृत्यांगना अन्वेषा महंत करेंगी।रोजाना दो कार्यक्रम होंगे।अन्वेषा मूल रूप से गुवाहटी में ही पली और बड़ी हुई है।नृत्य में शोधार्थी अन्वेषा ने यह तालीम संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित गुरु घनाकांत बोरा से सिखा है।साल दो हजार एक से नृत्य की एकल प्रस्तुतियां दे रहीं अन्वेषा दूरदर्शन की ए ग्रेड कलाकार है। इधर स्पिक मैके चित्तौड़ इकाई की मासिक बैठक छ दिसंबर शाम पाँच बजे सेन्ट्रल एकडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में होगी।सचिव संयम पुरी ने बताया कि आगामी ग्यारह जनवरी को विरासत आयोजन के तहत ही कोलकाता की प्रसिद्द बाउल गायिका पार्वती बाउल अपनी प्रस्तुति देगी।स्पिक मैके का तीसरा वैश्विक अधिवेशन इकत्तीस मई से छ जून तक आईआईटी मुम्बई में होने जा रहा है जिसके लिए अभी से पंजीकरण खुल गया है।पंजीकरण के बाद साक्षात्कार द्वारा प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।






Blogger Comment
Facebook Comment