चित्तौड़गढ़ 22 अप्रैल 2015 स्पिक
मैके की चित्तौड़गढ़ शाखा और विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान
में बुधवार सुबह चित्तौड़गढ़ में शंकर एक प्रस्तुति हुयी। देश
की नामी युवा कलाविद डॉ. कमला शंकर ने उपस्थित श्रोताओं को शंकर गिटार के
बारे में बताया और हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की ज़रूरत पर जोर दिया। कार्यक्रम में तबला वादक विनोद लेले और युवा गिटार वादक निर्मल सैनी ने संगत कीसदस्य जे.पी.भटनागर ने दीप
प्रज्ज्वलन किया।डॉ.कमला शंकर ने आरम्भ में राग भैरवी और फिर बाद में प्रसिद्द भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए प्रस्तुत की तो सभी मंत्रमुग्ध हो गए। गिटार पर विविधताभरे प्रयोग और अद्भुत नियंत्रण के लिए जानी जाती हैं। राष्ट्रीय कुमार गंधर्व अवार्ड से सम्मानित डॉ. कमला शंकर गिनी चुनी गिटार कलाकारों में शुमार हैं। बनारस के प्रसिद्द गुरु पंडित अमरनाथ से संगीत की शिक्षा लेने वाली कमला शंकरने पंडित छन्नूलाल मिश्र से भी सिखा है।कमला शंकर ने बनारस हिन्दू विश्विद्यालय से ही पी.एचडी. की उपाधि पायी है। कभी विज्ञान की विद्यार्थी रही कमला शंकर दूरदर्शन और आकाशवाणी की प्रतिष्ठित कलाकार हैं।शंकर गिटार की प्रस्तुतियों को लेकर विश्वभर का भ्रमण कर चुकी हैं। आयोजन में चित्तौड़ कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया।आयोजन
के सूत्रधार जिन्नि जॉर्ज, विनय शर्मा, प्रो. माजिद खान, रमन प्रजापत,
रूचि बॉस, मोहसिन खान, अर्पिता मूंदड़ा , कार्यालय संचालक भीष्म प्रताप
सिंह,पुस्तकालय अध्यक्ष पुरषोत्तम दशोरा थे।संचालन छात्रा शिल्पा शक्तावत ने किया।सचिव सांवर जाट के अनुसार स्पिक मैके का अगला आयोजन निम्बाहेड़ा के मेपल्स एज्युकेशन में छब्बीस अप्रैल को होगा जहां कथकली गुरु कलामंडलम अमलजीत अपनी प्रस्तुति देंगे।आयोजन रविवार शाम छ बजे होगा।।
आयोजन की शुरुआत में संस्थान निदेशक डॉ. साधना मंडलोई, स्पिक मैके
आर.के.दशोरा, स्पिक मैके राज्य कोर समूह
Blogger Comment
Facebook Comment