चित्तौड़गढ़ 21 अप्रेल 2015/ सांसद जोषी ने पेट्रोलियम मंत्रालय के द्वारा पाईप लाईन के द्वारा गैस की सप्लाई करने की योजना में संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ को षामिल करने की मांग की जिसे मंत्री जी ने पूरा करने का आष्वासन दिया गैस पाईप लाईन के द्वारा गैस की सप्लाई होने से चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के उद्योगों एवं आमजन को इसका लाभ मिलेगा सांसद जोषी ने कहा कि गैस पाईप लाईन के द्वारा गैस की आपुर्ति होने से एक ओर जहाॅं उद्योगों को फायदा होगा वहीं घरेलू गैस उपभोक्ताओं को भी आसानी से गैस की सुविधा मिलेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment