https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEicKv3RGW2VynSi-aFPP58t08qkPwEFt-NKvJ4jRkRurk8wWCfW7M4vXgssp4iN0BA4OnVQE2XxRsOwsJtHDSxADUgXxNEHUDT-HuKxq0A1kY8b9vt1hGE-3K64TEKlA_l3r1gBu9txNQHG/s1600/eyetechnews+Headerpngnew1.png

फायर इंजीनियरिंग & सेफ्टी मेनेजमेंट पुस्तक

फायर विज्ञान

                  

फायर  इंजीनियरिंग  की इस नवीनतम पुस्तक में आग बुझाने के विभिन उपकरणों और उपायों का
क्रमश: सचित्र  सरल  एवं  रोचक भाषा में वर्णन किया गया, साथ ही एक श्रेष्ठ फायर फायटिंग हेतु प्रयाप्त आवयशक दिशा निर्देशों मय  प्राथमिक  उपचार  दिए  गए है ।






औद्योगिक सुरक्षा
  
सेफ्टी मेनेजमेंट की इस नवीनतम पुस्तक औद्योगिक सुरक्षा में वेल्डिंग, हाॅट  कार्य, उत्खनन/खुदाई, पोर्टेबल उपकरण, ऊँचाई पर काम, मचान , मटेरियल हैंडलिंग, क्रेन, विद्युत सुरक्षा, मशीन गार्डिंग, संयंत्र सुरक्षा, सड़क सुरक्षा,  रासायनिक सुरक्षा, के विभिन उपकरणों और उपायों का क्रमशरू सचित्र सरल एवं रोचक भाषा में वर्णन किया गया, साथ ही एक श्रेष्ठ औद्योगिक सुरक्षा हेतु प्रयाप्त आवयशक दिशा निर्देशों दिए गए है ।




 ‘‘औधोगिक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण‘‘

          सेफ्टी मेनेजमेंट की इस नवीनतम पुस्तक ‘‘औधोगिक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण‘‘ में  पर्यावरण-प्रदूषण और हमारा दायित्व, व्यवसायिक स्वास्थ्य , व्यवसायिक सुरक्षा स्वास्थ्य प्रशासन, सामान्य बीमारियां एवं उपाय, व्यवसायिक स्वास्थ्य एवं औद्योगिक स्वच्छता, रोग एवं उनके उपचार, अधिनियम एवं उपचार, शोर एवं कंपन,  प्रदूषण एवं नियंत्रण , पर्यावरण प्रदूषण एवं उद्योग,  पर्यावरण प्रदूषण रू कानून और क्रियान्वयन के विभिन उपकरणों और उपायों का क्रमशरू सचित्र सरल एवं रोचक भाषा में वर्णन किया गया, साथ ही एक श्रेष्ठ औधोगिक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण हेतु प्रयाप्त आवयशक दिशा निर्देशों दिए गए है।


          हमें विश्वास है कि यह पुस्तक समस्त सेफ्टी मेनेजमेंट प्रशिक्षण संस्थाओ, विद्यार्थियों के लिए ही नही अपितु जन सामान्य के लिए सामान्य ज्ञान की दृष्टि से भी परम योग्य सिद्ध होगी।

 Online store
Amazon
goo.gl/g2zY9u

Online Pay
amritwani.co.in

Shop Clues




Share on Google Plus

About Shekhar Kumawat

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment