चित्तौडगढ देश के सबसे बड़े कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तरगत आईटेक आई. टी. आई. द्वारा स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत चित्तौडगढ में राजकिय आई. टी. आई. तथा आर. एस. एल. डी. सी. के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रोग्राम के संबंध में जागरूकता प्रदान की गई तथा उन्हें इन प्रोग्रामों में पंजीकृत होने के लिए प्रोत्साहित किया गया। तथा एक रेली का आयोजन भी किया गया । प्रधानमंत्री जी ने युवाओं में कौशल विकास के लिए स्किल इंडिया मिशन तथा महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री कौशल
विकास योजना प्रारंभ की है। उनका ध्येय वाक्य है कि अगर हमें अपने देश का विकास करना है तो हमारा मिशन होना चाहिए कौशल विकास और कुशल भारत। इसी श्रृंखला में आईटेक आई. टी. आई. अपने छात्रों में
कौशल विकास के प्रति जागरूकता लाने और कौशल विकास से संबन्घित विभिन्न गतिविधियां का आयोजित करता रहेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment