चित्तौड़गढ़, 29 दिसम्बर 2015/चन्देरिया में रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे विभाग द्वारा किये प्रारम्भ किये जा रहे सड़क कार्य का जनप्रतिनिधि व रेलवे विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी मंगलवार दोपहर नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा के साथ चन्देरिया रेलवे स्टेशन पहुँचे वहाँ उन्होंने रेलवे फाटक से चन्देरिया रेलवे स्टेशन तक बनने वाली सड़क कार्य को लेकर मौके पर रेलवे के सिविल इंजिनियर एवं स्टेशन अधीक्षक को बुलाकर उपस्थित ठेकेदार से प्रस्तावित रोड़ कार्य के बारे में जानकारी ली। सांसद ने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि रोड़ निर्माण उच्च गुणवत्ता एवं बारीश की स्थिति में आवागमन चलता रहे उस दृष्टि से निर्माण होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि 18-20 लाख की लागत से बनने वाली उक्त सड़क कई समय से खराब थी बरसात में यहाँ पानी भरा रहता था। सांसद जोशी ने रेल विभाग से उक्त कार्य की स्वीकृति कराकर शीघ्र निर्माण कार्य आरम्भ करवाया इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा, पार्षद घनश्याम मेनारिया सुरेश रावल, पूर्व पार्षद शांतिलाल शर्मा, उपाध्यक्ष शांतिलाल बलाई, पूर्व नगर महामंत्री कैलाश अग्रवाल, सुधीर दशौरा, विमला शर्मा स्टेशन उपअधीक्षक एम.आर.मीणा सिविल इंजिनियर सुर्यवंशी सहित कई पार्टी कार्यकर्ता एवं क्षैत्रवासी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment