चित्तोगढ़ आर्ट सोसाइटी एवं श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में चल रही कृष्ण चरित कला प्रदर्शनी का अवलोकन आज कई विद्यालयों के छात्र छात्राओ द्वारा किया गया. चित्तौरगढ़ आर्ट सोसाइटी के सचिव मुकेश शर्मा ने बताया की इस अवसर पर सेवा निवृत कलाध्यापक श्री डी एन व्यास प्रदर्शनी अवलोकन करते हुए अपने विचार व्यक्त किये इस क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से कलाप्रेमियों और विद्यार्थियों को चित्रकला की नई विधाए सिखने का अवसर प्राप्त् होगा. सेन्ट्रल एकेडमी व् अलख स्टडीज के विद्यार्थीओ ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सेन्ट्रल एकेडमी की कला शिक्षिका व् कला प्रदर्शनी में भाग ले रही दीपिका शर्मा ने विद्यार्थीओ को कैनवास, कलर के बारे में उपयुक्त जानकारी विद्यार्थीओ को दी।
श्री सांवलिया जी मंदीर मंडल के सी ई ओ सुरेशचंद ने की विद्यार्थीओ और कला प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए कला प्रदर्शनी को २ दिन और आगे बढ़ाया गया है और प्रदर्शनी का समय प्रातः १० बजे से सांय 9 बजे तक श्री सांवलिया जी के विश्रांति के सभागार में रहेगा.
अब इस प्रदर्शनी का समापन 26 जनवरी को सांय 6 बजे किया जाएगा
Blogger Comment
Facebook Comment