सांसद जोशी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक एवं कार्यो का किया भौतिक निरीक्षण
चित्तौडगढ/फरवरी 2016:- सांसद आदर्श ग्राम पंचायत नगरी में सोमवार को सांसद सी.पी.जोशी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुये हो रहे विकास कार्यो का भौतिक निरीक्षण कर आवष्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता श्रवण सिंह राॅव ने बताया कि अटल सेवा केन्द्र पर सांसद सी.पी.जोशी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नमित मेहता की उपस्थित में की गई समीक्षा बैठक में आदर्श ग्राम के लिये परिसम्पत्ति निर्माण निधि मद से स्वीकृत 31.50 लाख रूपये के कार्यो, नगरी में निर्माणाधीन नगरी सभ्यता स्थल के विकास कार्य (राषि 80 लाख रूपये), आॅगनबाड़ी भवन, आयुर्वेद औषधालय मरम्मत, ग्राम भील्या खेड़ा एवं नगरी में खुले बरामदे निर्माण (राषि लगभग 15 लाख रू.) कार्यो एवं स्वच्छता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पेंशन योजना, बिड़ला एवं वेदान्ता समूहों द्वारा सी.एस.आर के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। उपस्थित ग्राम वासियों को आदर्ष ग्राम के लिये भारत सरकार को प्रेषित विभिन्न योजनाओं में लगभग 166 लाख रूपये के प्रस्ताव एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 76 से नगरी होते हुये बिलिया सड़क के सुदृढीकरण एवं जलदाय विभाग द्वारा पंचायत क्षेत्र के लिये पेयजल हेतु प्रस्तावित लगभग 3 करोड़ की योजना स्वीकृति हेतु प्रेषित प्रस्तावों की जानकारी भी दी गई। नगरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में सी.एस.आर. मद में 40 सौर उर्जा लाईट लगाई गई एवं गुर्जर खेड़ा में भूतल जलाशय का निर्माण किया गया साथ ही पंचायत क्षैत्र के सभी विद्यालयों का रंग रोगन भी किया गया है। नगरी स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्माणाधीन किचन शेड़, बालिका शौचालय, सामुदायिक भवन बिलिया व नगरी एवं यात्री प्रतिक्षालय का अवलोकन किया। साथ ही आगामी समय में लगाये जाने वाले कचरा पात्र ग्रामवासियों की सहमती एवं सुविधानुसार लगाये जाने हेतु संबंधित को निर्देश प्रदान किये। ग्राम भील्या खेड़ा में निर्माणाधीन सी.सी.रोड़ का निरीक्षण किया गया एवं कार्य को गुणवत्तापूर्ण व समय पर पूर्ण कराने हेतु अधिकारियों को निर्देषित किया। इस अवसर पर विकास अधिकारी पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ एवं आदर्श ग्राम नगरी के चार्ज अधिकारी राजकुमार शर्मा, ग्राम सचिव निलेश सोनगरा, अन्य अधिकारी व उपसरपंच सत्यनारायण रेगर, भाजपा इकाई अध्यक्ष रामलाल लोदा, पुष्कर श्रीमाली सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment