https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEicKv3RGW2VynSi-aFPP58t08qkPwEFt-NKvJ4jRkRurk8wWCfW7M4vXgssp4iN0BA4OnVQE2XxRsOwsJtHDSxADUgXxNEHUDT-HuKxq0A1kY8b9vt1hGE-3K64TEKlA_l3r1gBu9txNQHG/s1600/eyetechnews+Headerpngnew1.png

अर्थव्यवस्था को मजबुत करेगा आम बजट-जोशी

नई दिल्ली/चित्तौड़गढ़, / आम बजट देष की अर्थ व्यवस्था को मजबुती प्रदान करेगा। चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुये यह बात कही। सांसद जोशी के अनुसार देश के माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत तीसरे आम बजट में ग्रामीण, किसान, युवा, बुजुर्ग, महिलाओं का विषेष ध्यान रखा गया है। आयकर दरो में छुट के द्वारा मध्यम वर्ग को बडी राहत दी गई है। इस आम बजट में देश के आधार भुत ढांचे के लिये विषेष प्रावधान भी किया गया है। सड़क परिवहन, रेलवे एवं अन्य क्षेत्रो के लिये कई लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। मनरेगा में 48000 करोड़ का आंवटन, किसानो को लोन के लिये 10 लाख करोड़, दुग्ध क्रांति के लिये 6000 करोड़, का प्रावधान किया है। युवाओं के लिये स्किल इण्डिया के माध्यम से 2019 तक 5 लाख युवाओं को प्रषिक्षण दिया जायेगा। देशभर में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के लिये नई ऐजेन्सी का निर्माण होगा। मुद्रा योजना में युवको के लिये दुगना बजट आवंटित हुआ है। महिलाओं के लिये 500 करोड़ का बजट, आंगनबाडी में महिला शक्तिकरण के लिये दिया है। मनरेगा में 55 प्रतिशत भागीदारी महिलाओं की होगी। बुजुर्गो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये आधार कार्ड से जोड़ कर उनका स्वास्थ्य कार्ड बनाया जायेगा एवं एलआईसी में बुजुर्गो के लिये 8 प्रतिशत निष्चित रिटर्न दिया जायेगा। 1.50 लाख पंचायतो को ब्राॅडबेण्ड से जोडा जायेगा। साथ ही मेडिकल के क्षेत्र में पीजी कोर्सेज में 5000 सीटे बढायी जायेगी। केन्द्र सरकार ने इस बार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 27 हजार करोड़ का प्रावधान किया है एवं प्रतिदिन 133 किमी. सड़क निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना में 4813 करोड़ का खर्च होगा। किसानो को जरूरत के समय लोन मिलेगा। साथ ही इस बजट में राष्ट्रीय राजमार्गो के विकास के लिये 64 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। वही रक्षा क्षेत्र के लिये भी 2,74,000 हजार करोड़ की राशि का आवंटन किया गया है। मुख्य डाकघरो में पासपोर्ट बन सकेगा। रेलवे क्षेत्र को आम बजट में शामिल करने के बाद पहला ऐतिहासिक बजट पे करते हुये वित्तमंत्री ने ई-टिकिट से रेल यात्रा को सस्ता किया है। साथ ही साथ 2017 तक रेल के सभी डिब्बो को बायो टाॅयलेट युक्त बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है एवं दे के 500 स्टेशनो को लिफ्ट एवं एस्केलेटर की सौगात, 3500 किमी नई रेल लाइन, टूरिज्म और धार्मिक यात्रा के लिये कई रेलें, 7000 स्टेशनो पर सोलर लाइनें, IRCTC से ई-टिकट पर कोई चार्ज नही लगेगा ये सौगाते बजट के माध्यम से दी गई है। सांसद जोशी के अनुसार यह बजट भारत के भविष्य के लिये बहुत अच्छा है। इससे हमारा आधार मजबुत होगा। कई नये उद्योग व कार्य प्रारम्भ होंगे।



Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment