स्पिक मैके की चित्तौडगढ शाखा का एक दल गुरुवार दोपहर बारह बजे राष्ट्रीय स्तर के स्कूल अधिवेशन हेतु पटना रवाना हुआ.आगामी पच्चीस से उनत्तीस दिसंबर तक डी.पी.एस. स्कूल पटना में आयोज्य अधिवेशन में यहाँ के बीस विद्यार्थी और पांच अध्यापक प्रतिभागिता निभाएंगे.दल का निर्देशन शाखा समन्वयक जे.पी.भटनागर करेंगे.दल की रवानगी पर स्पिक मैके अध्यक्ष बी.डी.कुमावत,फड़ चित्रकार सत्यनारायण जोशी,वरिष्ठ सलाहकार एस.के.शर्मा,मेवाड़ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ऋतु शर्मा,हंसराज सालवी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माणिक ने सभी प्रतिभागियों का अभिनन्दन किया. इस अवसर पर बहुत से अभिभावक भी मौजूद थे.
बी.डी.कुमावत के अनुसार इस दल में बिरला शिक्षा केंद्र,हिंद जिंक स्कूल,आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल,विशाल अकादेमी गांधी नगर और सेंट्रल अकादेमी के चयनित छात्र-छात्राएं शामिल थे.प्रतिभागी अध्यापकों में संगीत शिक्षिका भानु माथुर,उदय प्रभाकर,सचिन श्रीवास्तव थे. पटना के इस अधिवेशन में विद्यार्थियों को देश के बहुत नामचीन कला गुरुओं से मिलने और उनसे सीखने का अवसर मिलेगा.प्रतिदिन योग,फिल्म और कार्यशालाओं के साथ सांयकालीन प्रस्तुतियों को देखने सुनने का मौक़ा मिलेगा.
Blogger Comment
Facebook Comment