चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं थाना पुलिस ने डीपी चोरी की वारदातों में वाछिंत मुख्य अभियुक्त मनीष गुर्जर को गिरतार करने सफलता हासिल की है। बेगूं इलाके में विगत कई दिनों से डीपी ट्रासफार्मर तोड़कर ताम्बा चुराने की बढती हुई वारदातों को विकास कुमार पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौडगढ द्वारा गम्भीरता से लेते हुए श्री विकzम सिंह थानाधिकारी बेगूं ,श्री ’ाम्भूलाल ए.एस.आई., कानि.मोहन सिंह की एक वि’ोष टीम का गठन किया जाकर वारदात करने वाले संदिग्ध अपराधियों पर वि’ोष निगरानी रखी गई। टीम को सुरागरसी के दौरान गावों में डीपी लगाने वाले प्राईवेट ठेकेदारो के यहा काम करने वाले युवकों द्वारा डीपी का ताम्बा चुराने में ’ाामील होने की पुख्ता सूचना प्राप्त होने पर पूर्व में दिनांक 14.05.10 को अभियुक्त श्री ’ांकरलाल पिता तुलसीराम रेगर नि.फलासिया थाना सिंगौली म.प्र. एवं श्री सुरे’ा पिता कालूलाल गुर्जर नि.तोरण थाना सुल्तानपुरा जिला कोटा, ’िावराज पुत्र हेमराज गुर्जर निवासी डोबरली थाना बुढादीत कोटा, कालूलाल पुत्र गोविन्द गुर्जर निवासी नोताड़ा थाना सुल्तानपुरा कोटा एवं नन्द लाल पुत्र धन्ना प्रजापत निवासी बनियाणी थाना कैथून जिला कोटा को गिरतार कर बेगूं इलाके के विभिन्न गावों से तथा विधुत विभाग के स्टोर से एक दर्जन से अधिक डीपीयों ट्रासफार्मर को तोड़कर ताम्बा चुराने की वारदातों को खुलासा किया गया था। डीपी चोरी के प्रकरणों में मास्टर मांइड मुख्य अभियुक्त मनीष गुर्जर पुत्र कालूलाल गुर्जर निवासी तोरण थाना सुल्तानपुरा जिला कोटा विगत काफी समय से फरार चल रहा था जिसे बेगूं पुलिस ने छबड़ा जिला बांरा से आज दिंनाक को गिरतार करने में सफलता प्राप्त की है।
Blogger Comment
Facebook Comment