चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक, श्री विकास कुमार द्वारा जिले में नाकाबंदी के निर्देश दिये। निर्देशनुसार समस्त थानाधिकारियों द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी। थानाधिकारी भादसोड़ा श्री राकेश जोशी, उ.नि. मय जाब्ता द्वारा मीरा सर्कल, मण्डफिया पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक स्कोरपियों जीप नम्बर एसआर-55-डी-9800 चिकारडा की तरफ से तेज गति से आई। थानाधिकारी द्वारा उक्त वाहन को रूकवाने का प्रयास किया तो चालक वाहन को भगा कर घोडाखेडा से नपानिया जान वाले रोड पर भगा ले गया। थानाधिकारी द्वारा भी वाहन का पीछा जारी रखा एवं हाई वे मोबाईल को नपानिया रोड पर नाकाबंदी कर वाहन को रूकवाने हेतु बताया। हाई वे मोबाईल के जाप्ते द्वारा नपानिया रोड पर की जा रही नाकाबंदी को भी तोडकर स्कोरपियों चालक वाहन को केसरपुरा जाने वाले कच्चे रास्ते पर भगा ले गया। थानाधिकारी एवं हाई वे मोबाईल द्वारा निरन्तर पीछा किये जाने एवं पकडे जाने के भय से चालक वाहन को छोडकर भाग गया। थानाधिकारी द्वारा स्कोरियों की तलाशी ली तो उसमे 358 किलोगाम अवैध डोडाचूरा भरा हुआ पाया। इस पर स्कोरपियों मय डोडाचूरा जब्त कर थाना भादसोड़ा पर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment