चित्तौडगढ़ 16 दिसम्बर , हिन्दुस्तान जिंक के गामीण विकास कार्र्यकम के अन्तर्गत जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं हिन्दुस्तान जिंक चित्तौडगढ के संयुक्त तत्वावधान में नगरी पंचायत के धोर्डिया गाzम में गाzमीण स्वास्थ्य िाविर का आयोजन किया गया। ’िाविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दz बस्सी के चिकित्सा अधिकारी डाW हरिओम लड~ढा और उनकी टीम में मेल नर्स मुनिर खान , लेब टेक्नि’िायन अब्दुल मजीद ,एलएचवी पीयू मरिअम्मा के साथ नगरी की एएनएम ज्योति देवी ने अपनी सेवाएं प्रदान की । प्रात: 9 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक जारी इस गzामीण स्वास्थ्य ’िाविर में गांव के 208 महिलाओं बच्चों और पुरूषों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर नि: ’ाुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं और उपचार के साथ साथ जानकारी के साथ दवाईयां प्राप्त की गई । ’िाविर के दौरान धोर्डिया आंगनवाडी केन्दz के पंजीकृत 20 बच्चो की पैथोलाWजी जांच कर उन्हे काउन्सिलिंग के साथ केल्’िायम,आयरन और विटामिन की खुराक प्रदान की गई ।
Blogger Comment
Facebook Comment