निम्बाहेड़ा। मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ पर चैत्र नवरात्रि में आचार्यो, बटुको व श्रृद्धालुओं द्वारा 1500 राम रक्षा स्त्रोत, 2500 कुंजिका स्त्रोत, वाल्मिकी रामायण व रामचरित मानस के पाठ किये गये। इसके साथ ही राम नवमी को पंचकुण्डीय श्री राम महायज्ञ में यजमानों द्वारा दसवांश हवन के रूप में दी गई आहुतियों के साथ चैत्र नवरात्रि के अनुष्ठान श्रृद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हो गये। इस दौरान ठाकुर श्री कल्लाजी के मनभावन श्रंगार के दर्शनार्थ दूर-दूर से आये कल्याण भक्तों की भारी भीड़ रही। नवरात्रि में प्रतिदिन नित नये श्रंगार के दर्शन और अनुष्ठानों में भक्तों ने बढ-चढकर भागीदारी निभाई।
Blogger Comment
Facebook Comment