चित्तौड़गढ मातृकुण्डिया में 25, अक्टुम्बर को होने वाले विशाल ब्राह्मण सम्मेलन हेतु व्यापक तैयारीयें की गई हे। सम्मेलन में जिले के सांसद, समस्त विधायकों के साथ साथ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं. भंवरलाल शर्मा, देवस्थान क चेयरमेन एस. डी. शर्मा सहित प्रदेश के कई पदाधिकारी, संम्भाग के सभी अध्यक्ष एवं जिले के समस्त ब्राह्मणजन. भाग..लेगे।सम्मेलन समिति के प्रचार संयोजक शम्भूलाल आमेटा ने बताया कि रविवार को ब्राह्मण महासभा की बैठक मातृकुण्डिया में जिलाध्यक्ष राधेश्याम चाष्टा की अध्यक्षता में एवं सम्मेलन के संयोजक हरीशंकर व्यास के मुख्य आतिथ्य में हुई, जिसमें आयोजन समितियों के प्रभारियों द्वारा किये गये कार्यो का विवरण पेश किया गया, जहां प्रमुख तौर पर हलवाई, टेन्ट लाईट, माईक, बिछायत, भोजनशाला, सभास्थल, भोजन वितरण समिति, अतिथियों के लिये उपहार आदि के लिए जिम्मेदारी तय की गई।
आयोजन के संरक्षक हरीशंकर व्यास की सहमती से आयोजन का कोषाध्यक्ष शिवदयाल व्यास मुरोली, सहसंयोजक मदनलाल जोशी डिन्डोली, मंच सहसंयोजक वैद्य भंवरलाल पंहुना एवं युवा प्रकोष्ठ में गोपाल शर्मा डिन्डोली को कार्यकारी युवा अध्यक्ष मनोनित किया गया। बैठक का संचालन भदेसर के तहसील अध्यक्ष मोतीलाल तिवारी ने किया, वहीं राश्मी तहसील अध्यक्ष रामकिशन व्यास ने स्वागत उदबोधन दिया।
बैठक में शम्भूलाल भट्ट बामनिया, सुनिल पारशर आरणी,, प्रेमशंकर पारीक युवामहामंत्री आरणी, रमेशचन्द्र सुखवाल रूद, मुकेश सुखवाल भोपलाई, उकारलाल जोशी डूगला, मदनलाल चाष्टा तहसील अध्यक्ष कपासन, रेखा व्यास महिला प्रकोष्ठ, भंवरलाल शर्मा पहुंना, गोपाल शर्मा भीमगढ, राधेश्याम पंचोली जवासीया, पंकजकुमार शर्मा गरावला, भगवतीलाल जोशी गंगरार, उकारलाल शर्मा बुढ, निकुलकुमार पारीक मुरोली, शंकरलाल डिडवानिया, भुपेन्द्र सुखवाल, भुवनेश व्यास, रामचन्द्र गोड़, गौरव बारेगामा, रमेशचन्द्र भट्ट, दिनेश ललकार कवि, लक्ष्मीशंकर व्यास, प्रकाश मेनारिया आदि पदाधिकारियों ने प्रत्येक गांव में जाकर सम्मेलन का व्यापक प्रचार करते हुए तन, मन और धन से सहयोग करने का वचन दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment