चित्तौड़गढ़ 30 सितम्बर 2015 स्पिक मैके चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित की जा रही विरासत श्रृंखला में अब पश्चिमी बंगाल के लोक नृत्य पुरुलिया छाऊ नृत्य के कार्यक्रम बुधवार के दिन छाए रहे।सुबह साढ़े नौ बजे आदित्यपुरम स्थित आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के लिए पहला आयोजन प्राचार्य आर.के.नायक के निर्देशन में उत्सव क्लब में हुआ।दूसरा आयोजन गांधी नगर स्थित मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज में हुआ। दोनों ही आयोजन में तारापद रजक और उनके सोलह
साथियों ने शानदार तरीके से महिषासुर मर्दन शीर्षक अपनी प्रस्तुति से रोमांचित कर दिया।बंगाली संस्कृति से सराबोर संगीत और फिर मुखौटेदार चेहरों को नाचते देख दसों बार तालियाँ बजी। हमारी भारतीय संस्कृति के पौराणिक आख्यान को साकार करने में पश्चिमी बंगाल के इन कलाकारों ने शिव, पार्वती, लक्ष्मी, शेर, बैल, राक्षस, कार्तिकेय, गणेश, महिषासुर, ब्रह्मा के रोल किये। आयोजन की शरुआत में ही शहनाई, धूमसा, ढोलक और मजीरे की सुरीली रागिनिया हमें प्रस्तुति के देसी अंदाज़ से सीधे जोड़ देती है।प्रस्तुत में शेर की दहाड़ और मोर पर विराजित कार्तिकेय का भाव प्रदर्शन आश्चर्यजनक लगा।
साथियों ने शानदार तरीके से महिषासुर मर्दन शीर्षक अपनी प्रस्तुति से रोमांचित कर दिया।बंगाली संस्कृति से सराबोर संगीत और फिर मुखौटेदार चेहरों को नाचते देख दसों बार तालियाँ बजी। हमारी भारतीय संस्कृति के पौराणिक आख्यान को साकार करने में पश्चिमी बंगाल के इन कलाकारों ने शिव, पार्वती, लक्ष्मी, शेर, बैल, राक्षस, कार्तिकेय, गणेश, महिषासुर, ब्रह्मा के रोल किये। आयोजन की शरुआत में ही शहनाई, धूमसा, ढोलक और मजीरे की सुरीली रागिनिया हमें प्रस्तुति के देसी अंदाज़ से सीधे जोड़ देती है।प्रस्तुत में शेर की दहाड़ और मोर पर विराजित कार्तिकेय का भाव प्रदर्शन आश्चर्यजनक लगा।
स्पिक मैके द्वारा उपलब्ध यह पहला अवसर था जब चित्तौड़गढ़ के शैक्षणिक संस्थानों में पुरुलिया छाऊ लोक नृत्य के आयोजन सभव हुए और दर्शकों ने खूब सराहा। मेवाड़ एज्युकेशन सोसायटी के सहयोग से मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज हुए इस आयोजन में कॉलेज निदेशक श्रीपाल सुथार, नर्सिंग हेड सी.बी. कोठारी, मेवाड़ एज्युकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष राधकृष्ण गदिया, प्रबंधक विष्णु शंकर पालीवाल, स्पिक मैके राज्य सह सचिव संयम पुरी, सह सचिव शाहबाज पठान, चित्तौड़ कॉलेज निदेशक विनय शर्मा ने कलाकारों का शाल और माला द्वारा अभिनन्दन किया गया। सञ्चालन सहसचिव पूर्णिमा मेहता और राष्ट्रीय सलाहकार माणिक ने किया वहीं कलाकारों का परिचय छात्र प्रिया जिलिया ने प्रस्तुत किया। हमारी लोक संस्कृति के इस नृत्य को लगभग सात सौ छात्राओं ने अनुभव किया।स्पिक मैके के वरिष्ठ सलाहकार अश्लेश दशोरा ने बताया कि पुरुलिया छाऊ नृत्य की अंतिम प्रस्तुति गुरुवार सुबह पौने नौ बजे सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल में भी होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment